Rahul Gandhi ने भाषण के कुछ हिस्से हटाने पर जताई आपत्ति, ये तो नहीं हटा?

विपक्ष नेता Rahul Gandhi के सवालों को लेकर सोमवार को संसद में काफी हंगामा हुआ था। उस दौरान उन्होंने बीजेपी को लेकर बहुत कुछ कहा था। सदन की कार्यवाही से भाषण के कुछ अंश हटाए जाने पर मंगलवार को Rahul Gandhi ने आपत्ति जताई है।

Rahul Gandhi की तस्वीर (PC:- Google)
Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: July 2, 2024 4:36 pm

आज संसद सत्र (Parliament session) का सातवां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी है । लोकसभा सत्र (Loksabha Session) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) , राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। सोमवार को विपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सवालों को लेकर संसद (Parliament) में काफी बवाल हुआ था। आज भी अखिलेश याादव के भाषण ने संसद को हंगामेदार बना दिया । राहुल (Rahul Gandhi) के भाषण के कुछ हिस्से हटाए जाने पर उन्होने आपत्ति जाहिर की है । इसे लेकर Rahul Gandhi ने स्पीकर को पत्र लिख उन हटाए गए अंशों को फिर से शामिल करने की मांग की है।

Rahul Gandhi ने स्पीकर को लिखे पत्र में कहा- क्या दबाव में हटाए गए भाषण के अंश ?

Rahul Gandhi ने स्पीकर ओम बरला को पत्र लिखकर पूछा है कि उनके भाषण से कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को क्यों हटा दिया गया? उन्होंने पत्र में कहा है, “मेरी टिप्पणियों के कुछ अंशों को हटा दिया गया है। यह देखकर मैं हैरान हूं कि संसद के रिकॉर्ड से ही इसे गायब कर दिया गया है”। उन्होंने हटाए गए अंशों को फिर से अपने भाषण में सम्मिलित करने की बात रखी है। Rahul Gandhi ने कहा कि,” संसद में किसी मुद्दे पर की टिप्पणी को हटाना लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के विरुद्ध है। उन्होंने ये भी कहा कि क्या मेरे भाषण के अंशों को दबाव में हटाया गया है”।

 

 

Rahul Gandhi की स्पीच से ये हिस्से हटाए गए ?

    • जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वे 24 घंटे हिंसा-हिंसा, नफर-नफरत-नफरत, असत्य-असत्य-असत्य. आप हिंदू हो ही नहीं।
    •  बात समझिए, ये इसलिए चिल्ला रहे हैं, क्योंकि तीर जाकर दिल में लगा है। दिल में जाकर तीर लगा है, इसलिए चिल्ला रहे हैं। देखो चुप हो गए, देखिए ये सब चुप हो गए।
    • BJP को, आपको, नहीं-नहीं-नहीं-नहीं, नरेंद्र मोदी जी पूरा हिंदू समाज नहीं हैं, बीजेपी पूरा हिंदू समाज नहीं है, आरएसएस पूरा हिंदू समाज नहीं है। ये बीजेपी का ठेका नहीं है।
    • अग्निवीर स्कीम सेना की स्कीम नहीं है. यह पीएमओ की स्कीम है। पूरी सेना जानती है कि यह स्कीम प्राइम मिनिस्टर का ब्रेन चाइल्ड था, यह स्कीम सेना का ब्रेन चाइल्ड नहीं था।
    • तीन जगह से ‘अडाणी जी’ और एक जगह से ‘अंबानी जी’ हटाया गया है।
    • तीन जगह से ‘हिंसा’ शब्द को भी हटाया गया है।
    • यूज एंड थ्रो मजदूर हैं । बृजभूषण सिंह।

 

 

(Updated) Loksabha Speaker : ओम बिरला ध्वनिमत से बने स्पीकर, नेताओं ने ये कहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *