आज संसद सत्र (Parliament session) का सातवां दिन है। लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही जारी है । लोकसभा सत्र (Loksabha Session) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) , राष्ट्रपति के अभिभाषण पर हुई चर्चा का जवाब देंगे। सोमवार को विपक्ष नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के सवालों को लेकर संसद (Parliament) में काफी बवाल हुआ था। आज भी अखिलेश याादव के भाषण ने संसद को हंगामेदार बना दिया । राहुल (Rahul Gandhi) के भाषण के कुछ हिस्से हटाए जाने पर उन्होने आपत्ति जाहिर की है । इसे लेकर Rahul Gandhi ने स्पीकर को पत्र लिख उन हटाए गए अंशों को फिर से शामिल करने की मांग की है।
Rahul Gandhi ने स्पीकर को लिखे पत्र में कहा- क्या दबाव में हटाए गए भाषण के अंश ?
Rahul Gandhi ने स्पीकर ओम बरला को पत्र लिखकर पूछा है कि उनके भाषण से कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों को क्यों हटा दिया गया? उन्होंने पत्र में कहा है, “मेरी टिप्पणियों के कुछ अंशों को हटा दिया गया है। यह देखकर मैं हैरान हूं कि संसद के रिकॉर्ड से ही इसे गायब कर दिया गया है”। उन्होंने हटाए गए अंशों को फिर से अपने भाषण में सम्मिलित करने की बात रखी है। Rahul Gandhi ने कहा कि,” संसद में किसी मुद्दे पर की टिप्पणी को हटाना लोकतंत्र के मूल सिद्धांतों के विरुद्ध है। उन्होंने ये भी कहा कि क्या मेरे भाषण के अंशों को दबाव में हटाया गया है”।
"I am writing this in the context of remarks and portions expunged from my speech during discussion on Motion of Thanks on the President Address on 1 July 2024."
Here is LoP Shri @RahulGandhi's letter to the Speaker of the Lok Sabha. pic.twitter.com/3Cepk0TtMy
— Congress (@INCIndia) July 2, 2024
Rahul Gandhi की स्पीच से ये हिस्से हटाए गए ?
(Updated) Loksabha Speaker : ओम बिरला ध्वनिमत से बने स्पीकर, नेताओं ने ये कहा