बीमा भारती पर बरसे नीतीश कुमार, रूपौली में कलाधर को जीताने की अपील

विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के शनिवार को मुख्यमंत्री रूपौली पहुंचे। इस दौरान वे राजद प्रत्याशी बीमा भारती पर जमकर बरसे। साथ ही जदयू के कलाधर मंडल को जीताने की अपील की ।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की फाइल फोटो
Written By : दिलीप कुमार ओझा | Updated on: November 5, 2024 8:13 pm

इसको कुछ नहीं आता था 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने  बीमा भारती पर निशाना साधते हुए कहा कि इसको कुछ आता था जी। ई हमको छोड़ कर भाग गयी। इसको कुछ बोलने नहीं आता था। फिर भी इसको तो हम राज्य सरकार में मंत्री तक बनाए। लगातार आगे बढ़ाए। इतना इज्जत दिए और ये हमको छोड़ कर भाग गयी।

वोट मांगने पहुंचे थे

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू उम्मीदवार कलाधर मंडल के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। इस दौरान नीतीश कुमार ने सवाल उठाया कि रूपौली में यह जगह क्यों खाली हो गयी ? बीमा भारती को फिर क्यों चुनाव लड़ना पड़ रहा है। हम इसको राज्य सरकार में मंत्री तक बनाएं। उसको कुछ बोलने तक नहीं आता था, फिर भी हम उसको आगे बढ़ाएं। हम इतना सबको इज्जत देते आए हैं। हमको कोई छोड़ के भागता है तो गड़बड़े ना भागता है, आप निश्चित रूप से कलाधर मंडल को वोट दीजिए और इनको जिताइए।

कई मंत्री भी साथ रहे 

रूपौली विधानसभा उपचुनाव में एनडीए प्रत्याशी कलाधर मंडल के समर्थन में चुनावी सभा करने पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व बिहार सरकार के दो दर्जन मंत्री मौजूद रहे । मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुसलमानों के लिए उनकी सरकार ने बहुत काम किया है लेकिन कुछ लोग मुस्लिम मतदाताओं को भड़काने में लगे हैं । उन्होंने महिलाओं से अपील की की एक-एक वोट कलाधर मंडल को देने का काम करें।

बीजेपी से रिश्ते पर बोले 

नीतीश कुमार बीजेपी और जदयू के रिश्ते को लेकर कहा कि, आप जानते हैं न कि हमारा रिश्ता बहुत पुराना ना है। अब आप समझ लीजिए हमलोग दो बार अलग हो गए थे। लेकिन हमको फिर खराब लगा। हमारा रिश्ता 1995 से हैं ना, हम लोग जब साथ थे तो कुछ लोग इधर- उधर कर दिया। तो वो ( बीमा भारती ) अलग थलग होकर भाग गई। फिर चुनाव हो रहा है तो आप लोग जदयू प्रत्याशी को भारी वोट से विजयी बनाइए।

बिहार के विकास पर बोले 

उन्होंने बिहार में विकास की गति की भी चर्चा की और कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले लाखों लोगों को नौकरी दी जाएगी। वहीं बड़ी संख्या में युवाओं और महिलाओं को रोजगार दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में बिजली, सड़क, पुल, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में काफी काम हुआ है।

कांग्रेस लूडो की गोटी की तरह 

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस लूडो की उस गोटी की तरह है जिसमें 99 पर जाकर सांप के डंसने से एक पर आ जाती है। लोकसभा चुनाव में यही हाल कांग्रेस का हुआ है।

ये भी पढ़ें:-
Nitish Kumar की राज्यपाल से मुलाकात के बाद राजनीति गरमाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *