कवि नरेश सक्सेना को फर्जी सीबीआई ने किया डिजिटल अरेस्ट…जानें फिर क्या हुआ ?

हिंदी के मशहूर कवि औऱ साहित्यकार नरेश सक्सेना के डिजिटल अरेस्टिंग के शिकार हो गए। साइबर ठगों ने उन्हें लाखों का चूना लगाने की कोशिश की. साइबर अपराधियों ने उन्हें उनके ही घर में करीब 6 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट में रखा.

कवि और साहित्यकार के साथ साइबर फ्रॉड की कोशिश
Written By : संतोष कुमार | Updated on: July 9, 2024 12:25 pm

साइबर अरेस्ट हुए कवि और साहित्यकार नरेश सक्सेना

मशहूर कवि और साहित्यकार नरेश सक्सेना के साथ साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. लखनऊ के गोमतीनगर में रहने वाले कवि नरेश सक्सेना को साइबर अपराधियों ने नकली सीबीआई (CBI) अफसर बनकर डिजिटल अरेस्ट ( Digital Arrest ) कर लिया. साइबर अपराधियों ने करीब 6 घंटे तक कवि नरेश सक्सेना को कमरे बंद रखा. इस दौरान उनसे जरूरी दस्तावेज और बैंक खातों की जानकारी साइबर ठगों ने ले ली. हालांकि मौके पर परिवार के सदस्यों के पहुंचने पर नरेश सक्सेना साइबर अपराधियों की चंगुल से छूटे औऱ ठगी का शिकार होने से बच गये.

साइबर ठगों ने कविता सुनाने को कहा

कवि नरेश सक्सेना ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई इस घटना का जिक्र किया है. उन्होंने बताया कि 7 जुलाई को दोपहर करीब 3 बजे उनके वॉट्सऐप पर वीडियो कॉल आया. फोन करने वाले ने खुद को सीबीआई इंस्पेक्टर ( CBI Inspector) रोहन शर्मा बताते हुए पूछा कि क्या आपका आधार कार्ड खो गया है ? नरेश सक्सेना ने जब इनकार किया तो जालसाज ने कहा कि किसी ने आपके आधार का इस्तेमाल कर मुंबई के बैंक में खाता खोला है और उसके जरिए करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग हो रही है. इसे लेकर आपके खिलाफ केस दर्ज हुआ है और अरेस्ट वारंट जारी हो चुका है.

नरेश सक्सेना ने बताया कि इस दौरान जालसाजों ने उनके पेशे के बारे में पूछा. साइबर ठग ने जब ये जाना कि मैं कवि हूं, तो उसने मीर और फैज के शेर सुनाने को कहा. फिर मुझसे अपनी कविताओं को सुनाने के लिए कहा। और साथ ही उनसे बांसुरी भी बजवाई. कॉल के दौरान ठगों ने कहा कि आप बुज़ुर्ग हैं. भले आदमी मालूम पड़ते हैं. पिता समान हैं.जांच में सहयोग करेंगे तो मैं कोशिश करूँगा कि आप जल्दी छूट जाएं. वरना कई साल हिरासत संभव है.

डिजिटल अरेस्ट के बाद दरवाजा भीतर से बंद करवाकर पैसे मांगे

6 घंटे तक कमरे में बंद रहने के चलते परिवार को शक हुआ, जिसके बाद नरेश फ्रॉड से बच सके. हालांकि बहू और अन्य लोगों के आने पर उसने सभी को गिरफ्तार करने की धमकी दी. सख्ती से बात करने पर गाली गलौच शुरू कर दी. शातिर साइबर बदमाश कई घंटे तक कोशिश करते रहे, लेकिन उन्होंने ने पैसे ट्रांसफर नहीं किए.

ये भी पढ़ें:-

शिव की अराधना करते लालू के बेटे तेज प्रताप यादव का वीडियो हुआ वायरल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *