केदारनाथ को लेकर संग्राम…गुस्से में शंकराचार्य…जानिए क्या है वजह ?

केदारनाथ (Kedarnath) चार धामों में एक है। पर उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक संग्राम छिड़ गया है. शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद इसे लेकर आग बबूला हैं. दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर का विरोध तेज हो गया है.

केदारनाथ पर उत्तराखंड से लेकर दिल्ली तक संग्राम
Written By : संतोष कुमार | Updated on: July 16, 2024 6:59 am

दिल्ली में बन रहे केदारनाथ मंदिर का विरोध तेज

देश के चार धामों में से एक केदारनाथ (Kedarnath) की तरह ही द‍िल्‍ली के बुराड़ी में बिल्‍कुल उसी तरह का एक मंदिर बनाया जा रहा है, जिसे लेकर साधु-संतों के साथ ही राजनीतिक दलों में भी संग्राम छिड़ गया है. दिल्ली में केदारनाथ जैसा मंदिर बनाने का विरोध शुरू हो गया है. उत्तराखंड से लेकर दिल्‍ली तक इसका विरोध हो रहा है. केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित समाज में भारी गुस्सा है, शंकराचार्य भी आक्रोशित हैं.

धरने पर बैठे तीर्थ पुरोहित समाज के लोग

दिल्ली के बुराड़ी में केदारनाथ जैसे मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास हुआ, जिसमें उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी शामिल हुए. धामी ने ही मंदिर का भूमि पूजन और श‍िलान्‍यास क‍िया. यह देखकर केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोह‍ित नाराज हो गए. वे धरने पर बैठ गए. तीन दिन से वे मुख्‍यमंत्री के ख‍िलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पुरोह‍ितों-संतों का कहना है क‍ि भगवान केदारनाथ (Kedarnath) सिर्फ एक हैं. उनके नाम पर कोई अन्‍य ट्रस्‍ट नहीं चलाया जा सकता. उनकी तरह का कोई अन्‍य मंद‍िर नहीं बनाया जा सकता.

शंकराचार्य ने भी जताया कड़ा विरोध

शंकराचार्य अव‍िमुक्‍तेश्वरानंद इस मामले को लेकर काफी गुस्‍से में नजर आए. उन्‍होंने कहा कि जिस धाम को जगदगुरु आद‍ि शंकराचार्य ने बनाया, वैसा धाम आप कहीं और नहीं बना सकते. उन्होंने कहा कि केदारनाथ (Kedarnath) में घोटाला हुआ, उसकी जांच क्‍यों नहीं कराई जाती? कोई पूछताछ शुरू नहीं हुई. इसके लिए कौन जिम्मेदार है ? अब वे कह रहे हैं कि वे दिल्ली में केदारनाथ बनाएंगे, ऐसा नहीं हो सकता. केदारनाथ के मुख्य पुजारी शिव शंकर लिंग ने कहा कि केदारनाथ धाम साक्षात हिमालय में बसा हुआ है. इसका अपना महत्व है. द‍िल्‍ली में इसकी प्रत‍िकृत‍ि बनाना धर्म का अपमान है.

कांग्रेस ने भी साधा निशाना

केदारनाथ का दिल्ली में प्रतीकात्मक मंदिर बनाने और केदारनाथ धाम से शिला ले जाने का कांग्रेस ने कड़ा विरोध किया है. बागेश्वर में नाराज कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि भाजपा सरकार ने देवभूमि की जनता की आस्था को ठेस पहुचाई है. भाजपा सरकार उत्तराखंड विरोधी मानसिकता की है.

ये भी पढ़ें :-Bhojshala ASI Survey: ASI ने सौंपी HC को रिपोर्ट, जानें क्या है हिंदू-मुस्लिम मामला

37 thoughts on “केदारनाथ को लेकर संग्राम…गुस्से में शंकराचार्य…जानिए क्या है वजह ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *