पटना पुलिस को बुधवार को एक गुप्त सूचना मिली कि दीघा थाना क्षेत्र में एक घर में विस्फोटकों का जखीरा रखा हुआ है और बड़ी वारदात (Crime) को अंजाम देने की तैयारी चल रही है। पुलिस ने सूचना के आधार पर कुर्जी बालू पर गेट नंबर 71 के पास एक मकान में छापा मारा तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं।
बुलेट प्रूफ जैकेट, कारतूस और बम बनाने का सामान मिला
पुलिस ने वहां से बुलेट प्रूफ जैकेट, आर्मी की वर्दी और 35 जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके अलावा पुलिस को बम बनाने का सामान सहित कई आपत्तिजनक चीजें भी मिली हैं। पोटैशियम नाइट्रेट भी बरामद किया गया है। इस सिलसिले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कुर्जी के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी कर लिया है। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पवन महतो है।
दूसरे थानों की पुलिस भी अलर्ट
मामले की पुष्टि करते हुए दीघा थाना क्षेत्र डीएसपी 2 दिनेश कुमार पाण्डेय ने कहा कि गिरफ्तार किए गए पवन महतो का बड़ा भाई मिथिलेश महतो अपराध (Crime) के इस अवैध कारोबार में लिप्त है। जानकारी के अनुसार ये सारा सामान मिथिलेश को ही दिया जाना था। मामला सामने आने के बाद दूसरे थानों की पुलिस भी अलर्ट हो गई है और मिथिलेश महतो को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
इंजीनियरिंग डिग्रीधारी है मिथिलेश महतो
बताया जा रहा है कि फरार मिथिलेश महतो इंजीनियरिंग डिग्रीधारी है। वह पहले भी जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस की गिरफ्त में आए पवन महतो ने बरामद सामान से बम बनाने की बात स्वीकार की है। पवन से जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की को उसने बहुत सारे राज खोल दिए। फिलहाल पुलिस उन सूचनाओं की सत्यता की जांच कर रही है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर बैठक
उल्लेखनीय है कि बिहार में इन दिनों अपराध की घटनाएं बहुत बढ़ गई हैं। एक दिन पहले ही वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी के पिता की उनके घर में ही हत्या कर दी गई है। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की है और अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
ये भी पढ़ें :-मुकेश सहनी के पिता की निर्मम हत्या, घर में मिला शव