बिहार में अब आपरेशन वाले मरीजों को बेहोश करने के लिए नाइट्रस आक्साइड (Nitrous oxide) गैस बाहर से नहीं मंगानी पड़ेगी। हाजीपुर में इसकी फैक्ट्री लग गई है । पटना में इसकी घोषणा ऊषा एयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड कंपनी के सीएमडी एच. एन प्रसाद ने की।
अब तक दूसरे राज्यों से आती थी गैस
प्रसाद ने कहा कि अब तक Nitrous oxide गैस दूसरे राज्यों से बिहार में आती थी। ऊषा एयर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के 40 वें स्थापना वर्ष के मौके पर इसे लॉन्च किया गया जा रहा है। अब किसी भी अस्पताल को नाइट्रस आक्साइड बाहर से नहीं मंगानी पड़ेगी।
बिहार में पहला आक्सीजन प्लांट भी यही कंपनी लगाई थी
प्रसाद ने कहा कि कंपनी 1985 में पहली बार बिहार में ऑक्सीजन प्लांट लगाई थी। उसके पहले बिहार में ऑक्सीजन प्लांट भी नहीं था। अब कंपनी अपना नया प्रोडक्ट नाइट्रस ऑक्साइड (Nitrous oxide) का उत्पादन भी बिहार में शुरू कर दी है। यह भी पहली बार हो रहा है। इसी गैस से मरीज को ऑपरेशन से पूर्व बेहोश किया जाता है। यह गैस अब तक बिहार में नहीं उत्पादित होती थी। इस गैस को राजस्थान के जयपुर अथवा बंगाल से मंगाया जाता था।
झारखंड और ओडिशा में भी नहीं है नाइट्रस आक्साइड की फैक्ट्री
प्रसाद ने कहा कि इस तरह की फैक्ट्री बिहार के साथ झारखंड , ओडिशा और पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी नहीं है। कंपनी के सीएमडी प्रसाद ने कहा कि अब यह गैस आसानी से बिहार में मिल सकेगी।
लागत मूल्य घटेगा
स्थानीय स्तर पर Nitrous oxide गैस की उपलब्धता से खरीदारों के लागत मूल्य में कमी आएगी। अब पूर्व की अपेक्षा इस गैस को 25% कम कीमत पर बिहार के हॉस्पिटल खरीद पाएंगे।
नेपाल तक बिकेगी बिहार की गैस
सीएमडी ने कहा कि इस फैक्ट्री की उत्पादन क्षमता 50 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे है जबकि बिहार में 25 क्यूबिक मीटर प्रति घंटे इस गैस की खपत है। उन्होंने कहा कि 25 क्यूबिक मीटर गैस तो बिहार में ही खप जाएगी लेकिन शेष गैस झारखंड, नेपाल, पूर्वी यूपी , उड़ीसा, पश्चिम बंगाल को आपूर्ति की जाएगी।
आक्सीजन के कई प्लांट
ऊषा एयर प्रोडक्ट्स 1985 में ऑक्सीजन की पहली फैक्ट्री बिहार में शुरू की थी। उसके बाद से कोरोना में मांग इतनी बढ़ी की यह कंपनी आरा, बिहारशरीफ, बेगूसराय, देवघर में भी ऑक्सीजन प्लांट शुरू की। यह कंपनी नाइट्रस ऑक्साइड के साथ ही ऑक्सीजन का भी उत्पादन बड़े पैमाने पर करती है। सिर्फ पटना की फैक्ट्री से ही 1800 सिलेंडरों का रोज उत्पादन होता है। एक सिलेंडर में 7 क्यूबिक मीटर ऑक्सीजन रहती है। पूरे बिहार में 3000 आक्सीजन सिलेंडरों का उत्पादन कंपनी करती है। सीएमडी ने कहा कि 20 डीलर से इस कंपनी की शुरुआत 1985 में हुई थी। अब सैकड़ों डीलर हो गए हैं और सभी मेरे परिवार के सदस्य की तरह हैं।
इस अवसर पर कम्पनी के सुरेन्द्र प्रसाद, कुमार सौरभ, कुमार गौरव, पी.डी. शर्मा, अशोक कुमार, अर्जुन प्र० गुप्ता, शिखा प्रसाद, प्रियंका कुमारी, नेहा प्रसाद, निखिल कुमार , नितेश कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बड़ी संख्या मे कम्पनी के प्रॉडक्ट्स सेलर्स भी इस आयोजन में भाग लिए।
ये भी पढ़ें:-अक्षय तृतीया पर बिहार में हुआ 500 करोड़ से अधिक का कारोबार