बिहार संपर्क क्रांति में में हुआ धुआं-धुआं तो ट्रेन से कूदने लगे लोग

बिहार संपर्क क्रांति (Bihar Sampark Kranti) एक्सप्रेस में तब अफरा-तफरी मच गई जब उसके जनरल डिब्बे धमाके के साथ धुआं-धुआं फैल गया। घटना समस्तीपुर स्टेशन की है।

Written By : डेस्क | Updated on: November 7, 2024 7:55 am

बिहार संपर्क­ क्रांति (Bihar Sampark Kranti) एक्सप्रेस में समस्तीपुर स्टेशन पर तब अफरा-तफरी मच गई जब तेज आवाज के साथ जनरल बोगी में धुआंः धुआं फैल गया। बोगी में सवार यात्री ट्रेन से कूदने लगे और आसपास के यात्री भागने लगे। उन्हें लगा कि ट्रेन की बोगी में आग लग गई है लेकिन दरअसल ऐसा कुछ नहीं हुआ था। जनरल बोगी में आग बुझाने वाला इक्विपमेंट रखा हुआ था। उसी पर  यात्री बैठ गए थे और वह  लीक हो गया था जिससे पूरा धुआं- धुआं सा फैल गया था। लोगों को लगा कि आग लग गई है जिसकी वजह से धुआं फैल रहा है।

जीआरपी और आरपीएफ ने स्थिति को संभाला 

गाड़ी अभी रवाना ही हुई थी लेकिन स्थिति को देख Bihar Sampark Kranti के चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और उसने तत्काल गाड़ी रोक दी, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया। मौके पर पहुंची जीआरपी और आरपीएफ की टीम ने स्थिति को संभाल लिया।

इसी बीच रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी स्टेशन पर पहुंच गए। पूरी जांच पड़ताल के बाद स्थिति सामान्य होने पर ट्रेन को मुजफ्फरपुर  के लिए रवाना किया गया। हाल में हुई ट्रेन दुर्घटनाओं के बाद से इस तरह की घटना से लोग घबराए हुए हैं।

ये है पूरा मामला 

ट्रेन संख्या 12565 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस दरभंगा से नई दिल्ली के लिए रवाना हुई थी। ये करीब  9.21 बजे समस्तीपुर पहुंची थी। 9.45 बजे जब ट्रेन रवाना हो रही थी, तभी एक धमाके के साथ अग्निशमन यंत्र से गैस निकलने लगा। जिसकी वजह से ये अफरा- तफरी  का माहौल हुआ। डीआरएम विनय श्रीवास्तव के अनुसार अफवाह के बाद कोच संख्या 205056/सी की जांच की गई तो पता चला कि कोई अग्निशमन यंत्र पर बैठ गया था जिसकी वजह से वह एक्टिवेट हो गया था। करीब 10.30 बजे ये ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए रवाना की गई।

ये भी पढ़ें :-
Train Accident: गोंडा में चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्स. पटरी से उतरी,3 मरे, कई घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *