कल्कि के कामयाब होने के बाद अब प्रभास (Prabhas) अपनी अगली फिल्मों में जुट गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार प्रभास ने हनु राघवपुडी (Hanu Raghavapudi) की फिल्म साइन की है। ये फिल्म पीरियड रोमांटिक एक्शन ड्रामा है। इस फिल्म में पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेस सजल अली, प्रभास के साथ दिखाई देंगी। इससे जुड़ी कोई खास जानकारी अभी सामने नहीं आई है, पर अगर सजल अली (Sajal Ali) वाली खबर सच्ची निकलती है तो ये इंडिया में उनके चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी से कम नहीं।
फिल्म के बारे में
यह फिल्म एक पीरियड रोमांटिक एक्शन ड्रामा होगी। इस फिल्म का निर्देशन फेमस डायरेक्टर हनु राघवपुडी (Hanu Raghavapudi) करेंगे, जिन्हें दुलकर सलमान और मृणाल ठाकुर की पीरियड रोमांटिक ड्रामा ‘सीता रामम’ के लिए जाना जाता है। जिसके बारे में काफी अटकलें लगाई जा रही हैं, कि इसमें प्रभास (Prabhas) के साथ प्रतिभाशाली पाकिस्तानी अभिनेत्री सजल अली (Sajal Ali) नजर आ सकती हैं। एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो भारत में भी काम कर चुकी हैं। सजल ने 2017 में आई फिल्म मॉम में अहम भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में वह दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी के साथ नजर आई थीं।
फिल्म का निर्माण कौन कर रहा है?
प्रभास (Prabhas) की अनटाइटल्ड फिल्म का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स (Mythri Movie Makers) कर रहा है। इस प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले यह फिल्म बनेगी। यह फिल्म बड़े बजट की होगी। साथ ही कहा जा रहा है कि मेकर्स जल्द ही फिल्म को ऑफिशियली लॉन्च करेंगे। फिल्म में म्यूजिक विशाल चंद्रशेखर (Vishal Chandrasekhar) देंगे।
कौन हैं सजल अली(Sajal Ali)
17 जनवरी 1994 को लाहौर में जन्म लेने वाली सजल अली (Sajal Ali) पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेसेस में से एक हैं। वो मॉडल भी हैं। उन्होंने टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है। बता दें, सजल अली का नाम मशहूर पाकिस्तानी अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है। उन्होंने 2009 में जियो टीवी के कॉमेडी ड्रामा ‘नादानियां’ से अभिनय की शुरुआत की और बाद में 2011 में एआरवाई डिजिटल फैमिली ड्रामा ‘महमूदाबाद की मालकिन’ में दिखाई दी थीं। सजल(Sajal Ali) ने बॉलीवुड की शुरुआत 2017 में आई फिल्म ‘मॉम’ में श्रीदेवी के साथ की थी। वह छोटे और बड़ पर्दे के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फैंस के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना अपडेट देती रहती हैं।
ये भी पढ़ें :-बॉक्स ऑफिस पर छाई प्रभास- दीपिका की फिल्म ‘Kalki 2898 AD’