Ladli Behna Yojana : 1250 नहीं अब मिलेंगे 1500, रक्षांबधन पर MP में बहनों को CM ने दी सौगात!

Ladli Behna Yojana: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सावन के महीने में लाड़ली बहनों को बड़ी सौगात देने की घोषणा की है । जिसके तहत आनेवाली 1 तारीख को उनके खाते में सीधे 250 रुपए आएंगे । 

Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: July 25, 2024 7:37 am

Ladli Behna Yojana: रक्षाबंधन त्यौहार से पहले मध्यप्रदेश (MP) की लाड़ली बहनों को मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने बड़ी सौगात दी है। लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) का लाभ ले रही सभी माता- बहनों के खाते में 250-250 रुपए आएंगे। ये राशि हर माह मिलने वाली 1250 रुपए की राशि से अलग होगी। जिसकी घोषणा सीएम ने मंगलवार , 23 जुलाई को आयोजित कैबिनेट की बैठक में की है।

जनप्रतिनिधियों से राखी बंधवाने की अपील

सीएम मोहन यादव ने 23 जुलाई , मंगलवार को आयोजित कैबिनेट की बैठक में सावन माह में सभी लाड़ली बहनों के खाते में 250 रुपए डालने की घोषणा के साथ ही जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वे अपने-अपने क्षेत्र की लाड़ली बहनों से राखी भी बंधवाएं।

शिव मंदिरों में आवागमन की सुविधा बेहतर करें

कैबिनेट बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसलों के बारे में जानकारी देते हुए नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargeeya) ने बताया कि सभी मंत्री केंद्रीय बजट के अनुसार अपने-अपने विभाग की योजनाओं को लागू करवाएंगे, ताकि प्रदेश का विकास हो और विभिन्न योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल सके। सावन का महीना चल रहा है, इसलिए उन्होंने प्रदेश के शिव मंदिरों तक आवाजाही की सुविधा बेहतर कराने पर ध्यान देने की बात कही। क्योंकि बारिश के दौरान रास्ता ऊबड़-खाबड़ हो जाता है। कहीं-कहीं जल भराव हो जाता है। इस वजह से भक्तों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।

1000 रुपए से शुरू हुई थी योजना

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश (MP) में लाड़ली बहना योजना की शुरुआत पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Former CM Shivraj Singh Chouhan) ने की थी। जिसके तहत महिलाओं को 1000 रुपए प्रति महीना दिया जाने लगा। बाद में इस राशि को बढ़ाकर  1250 रुपए महीना कर दिया गया। इस योजना में दावा किया गया था कि धीरे-धीरे ये राशि बढ़ाकर 3000 रुपए महीना तक कर दी जाएगी । वर्तमान में प्रदेश की करीब सवा करोड़ लाड़ली बहनों को 1250 रुपए महीना मिल रहा है।

ये भी पढ़ें: Budget 2024 : न्यू रिजीम में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत, पुराना स्लैब है जस का तस!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *