आईपीएल फाइनल : आरसीबी पंजाब किंग्स को हराकर बनी चैंपियन, 18 साल बाद विराट का सपना हुआ पूरा

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु (आरसीबी ) IPL 2025 की चैंपियन बनी। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रनों से हराकर ये मुकाबला जीत लिया। कुंणाल पांड्याा को प्लेयर ऑफ द मैच और सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: June 4, 2025 1:47 am

इसके साथ ही पिछले 18 साल से आईपीएल फाइनल ट्रॉफी का इंतजार कर रहे विराट कोहली का आईपीएल चैंपियनशिप ट्रॉपी जीतने का सपना पूरा हुआ। जीत के बाद विराट कोहली अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके और उनकी ऑंखों से आंसू निकल  पड़े।

इस फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। इस मैच में विराट कोहली ने सर्वाधिक 43 रन बनाए। जिसमें 3 चौके शामिल हैं। जवाब में पंजाब किंग्स 7 विकेट के नुकसान पर निर्धारित 20 ओवर में 184 रन ही बना सकी। मैच का रुख गेंदबाज कुणाल पांड्या ने बीच के ओवरों में शानदार बॉलिंग करके आरसीबी की ओर मोड़ दिया। पांड्या ने अपने कोटे के चार ओवर में मात्र 17 रन दिए और 23 गेंदों में 39 रन बना कर खतरनाक नजर आ रहे जॉश इंग्लिश व प्रभसिमनरन सिंह (26) का महत्वपूर्ण विकेट लिया। आरसीबी को जीत की खुशबू तभी से आने लगी जब पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर को रोमारियो शेफर्ड के हाथों मात्र एक रन पर कैच करा दिया। पंजाब किंग्स की ओर से शशांक सिंह ने 20 वें ओवर में तीन छक्कों और एक चौके के मदद से 22 रन बनाए लेकिन और अपने स्कोर को 61 नॉट आउट  रहे लेकिन पंजाब किंग्स  को जीत नहीं दिला सके। जेमीसन को भी तीन विकेट मिले लेकिन उन्होंने 43रन दे दिए।

बेंगलुरु की टीम के लिए अच्छी बात यह रही की एक छोर से विराट कोहली पिच पर डटे रहे। आईपीएल फाइनल में विराट कोहली 43 रन आरसीबी बनाकर आउट हुए विराट का विकेट ऐसे समय में गिरा जब बेंगलुरु की टीम को तेज रन बनाने की जरूरत थी और विराट कोहली ने अपना गैर बदलना शुरू कर दिया था विराट के रूप में चौथा विकेट गिरा उनका विकेट अफगानिस्तान के बॉलर कर्ज ही नहीं लिया। अजमतुल्लाह, विजय कुमार  और चहल तीनों को एक -एक विकेट हैं।

ये भी पढ़ें :-IPL Final : आरसीबी और पंजाब किंग्स में होगी भिड़ंत, श्रेयस से मुंबई इंडियंस हारी

One thought on “आईपीएल फाइनल : आरसीबी पंजाब किंग्स को हराकर बनी चैंपियन, 18 साल बाद विराट का सपना हुआ पूरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *