Amantullah Khan arrested :ऐसा लग रहा है परेशानियों का दूसरा नाम आम आदमी पार्टी (AAP) हो गया है। अरविंद केजरीवाल के जेल से निकलने से पहले ही एक और विधायक के जेल जाने की नौबत आ गई है। अभी-अभी खबर आई है कि आज 12:15 पर प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान को दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। आज सुबह करीब 7:00 ED विधायक के घर गई थी और लगभग 1 घंटे की बहस के बाद सुबह 8:15 से लगातार 4 घंटे उनसे पूछताछ चली।
ED और विधायक में बहस
आज सुबह जब 7:00 ED ओखला के विधायक अमानतुल्लाह खान के घर पर पहुंची तब विधायक ने ED को अपने घर में आने नहीं दिया। वह लगातार गेट पर प्रवर्तन निदेशालय के कर्मचारियों से बहस करने लगे। अमानतुल्लाह खान ने ED पर उन्हें बार-बार परेशान करने का आरोप लगाया। उन्होंने बोला कि ED उन्हें गिरफ्तार करने आई है।
दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लांड्रिंग घोटाला क्या है
ओखला से विधायक Amantullah Khan दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन पर आरोप है कि अध्यक्ष रहते हुए विधायक जी ने अवैध तरीके से 32 भर्तियां की, जिसमें पांच लोग पार्टी विधायक के रिश्तेदार हैं व 22 लोग ओखला क्षेत्र के है। एसीबी ने सितंबर 2022 में इसी मामले में अमानतुल्ला खान से पूछताछ की थी।
विधायक Amantullah Khan ने क्या आरोप लगाए
उन्होंने आरोप लगाया कि 2016 से यह मामला चल रहा है और यह पूरी तरह से फर्जी है। सीबीआई ने खुद उनसे कहा था कि किसी तरह का भ्रष्टाचार या लेनदेन नहीं हुआ है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि पहले उन्होंने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को जेल भेजा, अभी केजरीवाल जी को जेल भेजा हुआ है और अब मुझे गिरफ्तार कर जेल भेजना चाहते हैं । बीजेपी वाले AAP को पूरी तरह खत्म करना चाहते हैं जिससे पूरी दिल्ली में वह आराम से अपना राज चला सके। यह रहा उनका ट्वीट
Aam Aadmi Party MLA Amanatullah Khan tweets "ED has arrived at my house to arrest me." pic.twitter.com/7uUKVoXoRG
— ANI (@ANI) September 2, 2024
AAP सांसद संजय सिंह का बयान
सांसद संजय सिंह ने कहा कि ED कितनी निर्दयी है यह आपको आज पता चला होगा। अमानतुल्लाह खान की सासू मां को कैंसर है उनका ऑपरेशन हुआ है और ED वाले सुबह-सुबह उनके घर पर धावा बोलने पहुंच गए। यह पूरी कारवाई मोदी और अमित शाह ने करवाई है।
दिल्ली वक्फ बोर्ड मामले में अब तक क्या-क्या कार्रवाई हुई
यह भी पढ़ें:-
Arvind Kejriwal पर ऐसे शिकंजा कस रही CBI, PWD में भ्रष्टाचार की भी जांच