विमान गिरते ही आग के गोले में बदल गया। इस आग की चपेट में हॉस्टल के मेस में खाना खा रहे बहुत सारे इंटर्न डॉक्टर भी आ गए। 50 से अधिक डॉक्टरों के जख्मी होने की अपुष्ट खबरें आ रही हैं। कई इंटर्न डॉक्टरों की मौत हो जाने की भी बात कही जा रही है। हादसे में एकमात्र जीवित बचे यात्री का नाम विश्वकुमार रमेश हैं, जो घायल हैं और अस्पताल में इनका इलाज चल रहा है। इस दुर्घटना में गुजरात मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की भी मौत हो गई है। इस विमान हादसे के कारणों की जांच जारी है।
विमान के उड़ान के तुरंत बाद पायलट ने कंट्रोल को आपातकाल ( मायडे) का कॉल किया था, लेकिन इसके बाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क टूट गया। यह संकेत करता है कि उड़ान के प्रारंभिक चरण में ही गंभीर तकनीकी समस्या उत्पन्न हो गई थी। बताया जा रहा है कि विमान 625 फीट ऊंचाई तक पहुंचने के बाद असामान्य रूप से नीचे गिरने लगा और हॉस्टल से टकराकर विस्फोट का शिकार हो गया। विमान ने लंदन के लिए उड़ान भरी थी इस वजह से उसमें एक लाख लीटर से अधिक तेल था। इससे दुर्घटना के बाद वह विशाल आग का गोला बन गया। भारतीय विमानन प्राधिकरण (DGCA) और विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की ओर से इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
गुजरात में इस साल हुईं हवाई दुर्घटनाएं
5 जनवरी 2025 : वर्ष 2025 शुरू होते ही 5 जनवरी पोरबंदर में एक ध्रुव हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये हेलीकॉप्टर भारतीय तटरक्षक बल का था। जांच में पायलटों ने नियंत्रण खोने की बात कही । जिसके बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने सभी ध्रुव हेलीकॉप्टरों की उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया।
3 अप्रैल 2025 : भारतीय वायुसेना का एक जगुआर फाइटर जेट जामनगर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में तकनीकी खराबी के कारण दोनों पायलटों ने इजेक्ट किया, जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है। वायुसेना ने इस घटना की गहन जांच के आदेश दिए हैं।
22 अप्रैल 2025 : अमरेली जिले के शास्त्री नगर में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 22 वर्षीय ट्रेनी पायलट अनिकेत महाजन की मौत हो गई। विमान ने अमरेली हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी और कुछ ही समय बाद एक पेड़ से टकराकर रिहायशी इलाके में गिर गया था।
5 मई 2025 : मेहसाणा जिले के उचारपी गांव में एक प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें 19 वर्षीय महिला ट्रेनी पायलट घायल हो गई। विमान निजी विमानन कंपनी ब्लू रे एविएशन का था। तकनीकी खराबी के कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हुआ। घायल पायलट को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इस तरह गुजरात में 6 माह से भी कम समय में वर्ष 2025 में ये पांचवां विमान हादसा है। ये हादसा भारतीय विमान दुर्घटनाओं के इतिहास में सर्वाधिक भयानक हादसों में शामिल है। देश के गृह मंत्री अमित शाह ने दुर्घटनास्थल का दौरा किया है और इस हादसे पर सरकार की ओर से गहरा दुख जताया है। एयर इंडिया की ओर से मृतकों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा देने और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा विभिन्न देशों की ओर से इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :-IPL:आरसीबी की जीत का जश्न मातम में बदला, बेंगलुरु में भगदड़ में 11 फैंस की मौत