‘आसमान की रानी’ के नाम से मशहूर एयर इंडिया के बोइंग 747 विमान ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Chhatrapati Shivaji Maharaj International Airport) से सोमवार को आखिरी उड़ान भरी।
एयर इंडिया ने X पर पोस्ट कर दी जानकारी
एयर इंडिया (Air India) ने सोमवार को ‘एक्स’पर जारी एक पोस्ट में कहा कि आज हम मुंबई से प्रस्थान करने वाली अपनी आखिरी ‘आसमान की रानी’ (Queen Of The Skies), बी747 को अलविदा कहते हैं। शानदार उड़ानों के युग के लिए धन्यवाद। हम आपकी प्रतिष्ठित उपस्थिति को याद करेंगे। एयर इंडिया (Air India) ने मुंबई हवाई अड्डे से विमान के प्रस्थान की तस्वीरें (photos) भी साझा की हैं। अमेरिकी कंपनी बोईंग ने 53 साल बाद इस विमान का उत्पादन अब बंद कर दिया है। उसने इस विमान की आखिरी डिलिवरी पिछले साल दी थी।
बी747 को कहा जाता था आसमान की रानी
‘आसमान की रानी’ (Queen Of The Skies) कहा जाने वाला बी747 यह विमान एक समय में मालवाहक के उड़ान संचालन का मुख्य आधार था। इस विमान का उपयोग लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए किया जाता था। बोइंग 747 ने पहली उड़ान 9 फरवरी 1969 को भरी थी। एयर इंडिया ने महाराजा’ को अलविदा कहने के बाद नए युग का नया रूप धारण कर लिया है। कुछ साल पहले दक्षिण अफ्रीकी देश नामीबिया से इसी विमान से भारत में चीते लाए गए थे।
एयर इंडिया के पिछले कुछ साल रहे यादगार
एयर इंडिया (Air India) के लिए पिछले कुछ साल यादगार रहे हैं। एयर इंडिया अपने ‘नए’ मालिक से अपने ‘पुराने’ मालिक के पास चली गई। टाटा समूह (Tata Group) ने पूर्व हवाई ध्वज वाहक के संचालन का नियंत्रण फिर अपने हाथ में ले लिया। एयरलाइन के स्वामित्व में बदलाव के बाद से एयर इंडिया में बड़े बदलाव हुए हैं। प्रबंधन से लेकर इसके स्वरूप और ब्रांडिंग तक में बदलाव हुए हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, एयर इंडिया के शेष बचे चार बोइंग 747-400 विमानें को एक नया मालिक मिल गया है। एयर इंडिया एयरलाइंस भारत की ध्वज वाहक विमान सेवा है। इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है। सार्वजनिक क्षेत्र की एयरलाइन रही एयर इंडिया अब अपने पूर्व मालिक टाटा समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व में है।