योजना के मुताबिक सात प्रतिनिधिमंडल में कुल 40 सांसद होंगे और इनमें विपक्षी दलों के सांसद भी शामिल हैं। इन सात प्रतिनिधिमंडलों में सिर्फ दो ही प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बीजेपी के नेता कर रहे हैं। ये नेता हैं रविशंकर प्रसाद और बैजयंत पांडा। शेष 5 प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कांग्रेस के शशि थरूर, जदयू के संजय झा, शिवसेना के श्रीकांत शिंदे, एनसीपी-एसपी की सुप्रिया सुले और डीएमकी की कनिमोरी के जिम्मे है।
केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस पार्टी के सांसद शशि थरूर को जिस एक प्रतिनिधिमंडल का अध्यक्ष बनाया गया है यही प्रतिनिधिमंडल अमेरिका में भारतीय पक्ष को रखेगा। कांग्रेस केंद्र सरकार के इस निर्णय की तारीफ करने की जगह अपनी नाराजगी जता रही है। कांग्रेस ने कहा है कि उसने अपने सांसद शशि थरूर का नाम मंत्रालय को भेजा ही नहीं था. कांग्रेस ने जिन चार नामों को अपनी तरफ से भेजा था वह आनंद शर्मा, गौरव गोगोई, डॉ. सैयद नसीर हुसैन और राजा बरार का था. इस बात की जानकारी कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर लिखकर दी है। बीजेपी ने अपने मन से थरूर का चुनाव किया है।
यहां ये बात उल्लेखनीय है कांग्रेस ने जिन लोगों का नाम भेजा था अंतराष्ट्रीय स्तर पर किसी का भी कद थरूर के आसपास भी नहीं है। थरूर लंबे समय तक संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ अधिकारी रहे हैं। वे संयुक्त राष्ट्र के अपर महासचिव रह चुके हैं। अंग्रेजी के बहुत अच्छे जानकार हैं और अब तक 25 किताबें लिख चुके हैं। वह संसद की विदेश मामलों की समिति के अध्यक्ष हैं। आतंकवाद बर विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल के नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा है कि “जब बात राष्ट्रीय हित की हो और मेरी सेवाओं की ज़रूरत हो, तो मैं कभी पीछे नहीं हटूंगा।”
यहां एक बात और उल्लेखनीय है कि थरूर कांग्रेस सांसद होते हुए भी कई बार केंद्र सरकार की नीतियों की तारीफ कर चुके हैं जिनकी वजह से कांग्रेस की किरकिरी हुई है और कांग्रेस नेतृत्व को ये स्पष्ट करना पड़ा है कि ये कांग्रेस पार्टी की नहीं थरूर की व्यक्तिगत राय है। हाल के दिनों में उनके बीजेपी में शामिल होने के भी कयास लगाए जा रहे थे।
महाराष्ट्र की तेजतर्रार सांसद सुप्रीय सुले के नेतृत्व वाला प्रतिनिधिमंडर कतर का दौरा करेगा। सुप्रिया सुले महाराष्ट्र के प्रमुख राजनीतिज्ञ शरद पवार की बेटी हैं।
ये भी पढ़ें :-भारत पर हमले के लिए ड्रोन देने वाले तुर्की को अब ऐसे पड़ रही लात