Anil Ambani को SEBI ने किया 5 साल के लिए बैन, लगाया 25 करोड़ जुर्माना भी

सेबी ने धोखाधड़ी के आरोप में Anil Ambani पर सिक्योरिटीज मार्केट से 5 साल का बैन लगाया है, इसके साथ ही 25 करोड़ रुपये जुर्माना भी लगाया है |

Written By : अभिनव कुमार | Updated on: August 23, 2024 2:59 pm

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने शुक्रवार को उद्योगपति Anil Ambani, उनकी कंपनी के 3 प्रमुख अधिकारियों और उनसे जुड़ी 23 कंपनियों पर 5 साल का बैन लगा दिया है। साथ ही 25 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया है। इस बैन के बाद वे शेयर बाजार में कारोबार नहीं कर सकेंगे। SEBI का यह आदेश आरोपों की जांच के बाद आया है, जिसमें लोन अप्रूवल, फंड डायवर्जन और संबंधित संस्थाओं के बीच नियमों का पालन न करने जैसी कई  अनियमितताएं पाई गईं।

SEBI ने Anil Ambani पर बड़ा एक्शन लिया है मार्केट रेगुलेटरी ने Anil Ambani और रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व प्रमुख अधिकारियों समेत 24 अन्य संस्थाओं को शेयर मार्केट से 5 साल के लिए बैन कर दिया है. SEBI की ओर से जारी 222 पेज के फाइनल ऑर्डर के मुताबिक, जांच में पता चला कि RHFL के अधिकारियों की सहायता से अनिल अंबानी ने पैसों की हेराफेरी की। उन्होंने फंड का खुद इस्तेमाल किया, लेकिन दिखाया कि ये फंड लोन के तौर पर दिया गया है।

शेयरों में गिरावट

सेबी के मुताबिक आखिरकार इनमें से अधिकतर उधारकर्ता अपने ऋण चुकाने में विफल रहे, जिसके कारण आरएचएफएल को अपने स्वयं की कर्ज देनदारियों पर डिफाल्टर होना पड़ा। इसके कारण आरबीआई ढांचे के तहत कंपनी का समाधान हुआ, जिससे इसके सार्वजनिक शेयरधारक मुश्किल स्थिति में आ गए। उदाहरण  के तौर पर मार्च 2018 में आरएचएफएल का शेयर मूल्य करीब 59.60 रुपये था। मार्च 2020 तक जब धोखाधड़ी की बात स्पष्ट हो गई और कंपनी के संसाधन समाप्त हो गए, तो शेयर की कीमत गिरकर केवल 75 पैसे रह गई। अब भी 9 लाख से अधिक लोगों ने आरएचएफएल में निवेश कर रखा है और उन्हें भारी नुकसान का उठाना पड़ रहा है।

प्रतिबंधित 24 में रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) के पूर्व प्रमुख अधिकारी अमित बापना, रवींद्र सुधालकर और पिंकेश आर. शाह शामिल हैं। सेबी ने मामले में उनकी भूमिका के लिए उन पर जुर्माना भी लगाया है। इसके अलावा, नियामक ने अंबानी पर 25 करोड़ रुपये, बापना पर 27 करोड़ रुपये, सुधालकर पर 26 करोड़ रुपये और शाह पर 21 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। इसके अतिरिक्त, रिलायंस यूनिकॉर्न एंटरप्राइजेज, रिलायंस एक्सचेंज नेक्स्ट एलटी, रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड, रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड, रिलायंस बिजनेस ब्रॉडकास्ट न्यूज होल्डिंग्स लिमिटेड और रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड सहित शेष संस्थाओं पर 25-25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है।

SEBI के आदेश से जुड़ी 4 बड़ी बातें

• बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने इस तरह के लोन को बंद करने और कॉर्पोरेट लोन्स की नियमित समीक्षा के निर्देश दिए थे, लेकिन कंपनी के प्रबंधन ने इन आदेशों को नजरअंदाज किया।

• सेबी ने कहा कि परिस्थितियों को देखते हुए, RHFL को धोखाधड़ी में शामिल व्यक्तियों के बराबर जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। वहीं अन्य एंटीटीज ने फंड डायवर्जन में मदद की।

• अनिल अंबानी पर 25 करोड़ रुपए, अमित बापना पर 27 करोड़ रुपए, रवींद्र सुधालकर पर 26 करोड़ रुपए, और पिंकेश आर शाह पर 21 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

• रिलायंस यूनिकॉर्न एंटरप्राइजेज, रिलायंस एक्सचेंज नेक्स्ट, सहित अन्य कंपनियों पर फंड की हेराफेरी में शामिल होने के कारण 25-25 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है।

ये SEBI की इस कार्रवाई के बाद अनिल अंबानी की कंपनियों के शेयर में भारी गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें –:Mamta Banerjee ने कोलकाता Rape-Murder कांड के बीच पीएम मोदी को लिखा ऐसा पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *