दिल्ली में खुला अनुपम खेर का ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ एक्टिंग इंस्टीट्यूट, युवाओं को मिलेगा वर्ल्ड क्लास ट्रेनिंग प्लेटफॉर्म

अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त अभिनेता और पद्म भूषण सम्मानित अनुपम खेर के अभिनय संस्थान एक्टर प्रिपेयर्स ने राजधानी दिल्ली में अपना नया सेंटर शुरू कर दिया है। सफदरजंग एन्क्लेव में स्थापित यह केंद्र संस्थान के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे अब राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के युवाओं को विश्वस्तरीय अभिनय प्रशिक्षण दिल्ली में ही उपलब्ध होगा।

Written By : डेस्क | Updated on: January 31, 2026 9:00 pm

एक्टर प्रिपेयर्स की स्थापना वर्ष 2005 में मुंबई में अनुपम खेर द्वारा की गई थी। यह संस्थान भारत के प्रमुख अभिनय प्रशिक्षण केंद्रों में गिना जाता है और इसे दुनिया का ऐसा अभिनय स्कूल माना जाता है जिसे एक सक्रिय अंतरराष्ट्रीय फिल्म कलाकार स्वयं संचालित करता है। संस्थान आधुनिक अभिनय तकनीकों और व्यावहारिक प्रशिक्षण के मिश्रण के लिए जाना जाता है और वर्षों से कई सफल कलाकारों को तैयार कर चुका है।

नए केंद्र के शुभारंभ पर अनुपम खेर ने कहा कि दिल्ली रचनात्मक ऊर्जा और प्रतिभा से भरपूर शहर है और यह केंद्र ऐसे युवाओं के लिए नए अवसर खोलेगा जो पेशेवर स्तर पर अभिनय सीखना चाहते हैं। वहीं संस्थान के उद्घाटन के अवसर पर अभिनेता-लेखक-निर्देशक बोमन ईरानी ने कहा कि ऐसे संस्थान न केवल कलाकार तैयार करते हैं बल्कि अनुशासन, मौलिकता और रचनात्मक साहस को भी बढ़ावा देते हैं।

संस्थान ने अब तक दीपिका पादुकोण, ऋतिक रोशन, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अभिषेक बच्चन, प्रीति जिंटा, ईशा गुप्ता और गौहर खान जैसे कई सफल कलाकारों को प्रशिक्षित किया है, जिससे इसकी पहचान गंभीर अभिनय प्रशिक्षण के प्रमुख केंद्र के रूप में बनी हुई है.

दिल्ली केंद्र में छात्रों के लिए फुल-लेंथ एक्टिंग प्रोग्राम, ऑन-कैमरा ट्रेनिंग, विशेष वर्कशॉप, ऑडिशन तैयारी और इंडस्ट्री मास्टरक्लास जैसे कोर्स उपलब्ध होंगे। संस्थान का पाठ्यक्रम छात्रों में आत्मविश्वास, अभिनय कौशल और पेशेवर समझ विकसित करने पर केंद्रित रहेगा। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद छात्रों को आधिकारिक प्रमाणपत्र दिया जाएगा और इन-हाउस कास्टिंग टीम के माध्यम से इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन भी किया जाएगा।
संस्थान प्रबंधन के अनुसार, अनुभवी फैकल्टी और इंडस्ट्री प्रोफेशनल्स के मार्गदर्शन में यह नया केंद्र दिल्ली के उभरते कलाकारों के लिए महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

ये भी पढ़ें :-अगले महीने वैलेंटाइन डे पर सिनेमाघरों में आएगी एक्शन ड्रामा फिल्म ‘रमैया’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *