अर्जुन कपूर करना चाहते हैं ज्यादा कॉमेडी फिल्में….जाने क्यों ?

अर्जुन कपूर अभिनित फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' का दिल्ली में प्रमोशन हुआ. दिल्ली के एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में फिल्म की पूरी स्टार कास्ट पहुंची थी. फिल्म को लेकर सभी ने अपने अपने अनुभव शेयर किए. फिल्म के स्टार कास्ट का कहना है कि यह फिल्म पूरे परिवार के साथ देखी जा सकती है. फिल्म आपको मनोरंजन करने के साथ पूरी तरह से गुदगुदाती नजर आएगी.

दिल्ली में फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' की स्टारकास्ट
Written By : संतोष कुमार | Updated on: February 19, 2025 7:34 pm

फिल्म अभिनेता अर्जुन कपूर ज्याद से ज्यादा कॉमेडी फिल्में करना चाहते हैं. दिल्ली में अपनी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे अर्जन कपूर ने कहा कि कॉमेडी जॉनर फैमिली ऑडियंस के लिए जरूरी है. कॉमेडी फिल्मों को दर्शक पसंद करते हैं, इन्हें देखने थिएटर आते हैं.

मंगलवार को अर्जुन कपूर अपनी आने वाली फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के प्रमोशन के लिए दिल्ली पहुंचे थे. उनके साथ फिल्म के दूसरे एक्टर्स भी मौजूद थे. दिल्ली के एक होटल में आयोजति फिल्म के प्रमोशन के दौरान अर्जुन कपूर ने कहा कि वह आने वाले समय में ज्यादा कॉमेडी फिल्में करना चाहते हैं.
डायरेक्टर मुदस्सर अजीज निर्देशित फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का प्रमोशन करने के लिए अर्जुन कपूर के साथ स्टैंडअप कॉमेडियन हर्ष गुजराल, एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह भी दिल्ली पहुंची थीं.
अपनी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के बारे में बताते हुए फिल्म के स्टारकास्ट ने कहा कि यह फिल्म पूरी तरह से मनोरंजक है और इसे पूरे परिवार के साथ देखा जा सकता है. फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी के साथ ही बेहतरीन गाने हैं. जो दर्शकों को पूरी तरह से थिएटर में बांधे रख सकती है
अपनी फिल्म को लेकर अर्जुन कपूर कहते हैं कॉमेडी जॉनर फैमिली ऑडियंस के लिए जरूरी है. कॉमेडी फिल्मों को दर्शक पसंद करते हैं, इन्हें देखने थिएटर आते हैं. प्रेस कॉन्फ्रेस के दौरान उन्होंने कहा कि अगर हम लोगों को हंसाते हैं और वे इससे अच्छा महसूस करते हैं, तो इससे बड़ी बात और क्या हो सकती है . अर्जुना कपूर ने रोमांटिक-कॉमेडी फिल्मों के साथ ही ड्रामा फिल्में भी की हैं. उन्होंने एक्शन फिल्मों में भी काम किया है, लेकिन अब वे कहते हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा कॉमेडी फिल्म करना चाहते हैं.
दिल्ली में अपनी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के प्रमोशन के लिए कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी पहुंचे थे. यह उनकी पहली फिल्म है. फिल्म में हर्ष गुजराल के काम की सभी ने जमकर तारीफ की. इस मौके पर हर्ष गुजराल ने फिल्म के स्टार कास्ट के साथ ही पत्रकारों को खूब हंसाया.
फिल्म में भूमि पेडनेकर औऱ रकुल प्रीत सिंह भी हैं. फिल्म में दोनों के काम की तारीफ भी हो रही है. फिल्म में भूमि पेडनेकर अर्जुन कपूर की पत्नी की रोल में हैं. रकुल प्रीत सिंह ने भी फिल्म में शानदार काम किया है.

ये भी पढ़ें:-अमेजन एम एक्स से वेलेंटाइन डे के मौके पर शुरू हुआ वेब सीरीज प्यार का प्रोफेसर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *