Update : अरविंद केजरीवाल की जमानत में पेंच फंसा…High Court में सुनवाई

दिल्ली शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को निचली अदालत से जमानत मिल गई है लेकिन उनके जेल से बाहर आने में फिलहाल पेंच फंस गया है।दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने उन्हें नियमित जमानत (Bail Grant) दी है. लेकिन इसके खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय दिल्ली हाईकोर्ट ( Delhi High court) रनाव पहुँच गया है। वहाँ आज मामले की सुनवाई चल रही है।

केजरीवाल को मिली बेल पर जेल से बाहर निकलने में पेंच फंसा
Written By : संतोष कुमार | Updated on: June 21, 2024 2:50 pm

अरविंद केजरीवाल को मिली जमानत, लेकिन… 

दिल्ली में कथित शराब घोटाला (Delhi Liquor Scam) मामले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को बड़ी राहत दी है लेकिन ईडी इसके खिलाफ हाईकोर्ट पहुँच गया है।कोर्ट ने उन्हें नियमित जमानत दे दी. इससे पहले कोर्ट में दोनों पक्षों की तरफ से दलीलें दी गई. दलीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने इस पर फैसला सुरक्षित रख लिया था.

केजरीवाल ने 2 जून को किया था आत्मसमर्पण

लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जेल से निकले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने 2 जून को तिहाड़ जेल में आत्मसमर्पण किया था. अब 19 दिन बाद केजरीवाल फिर से जेल से रिहा होने की उम्मीद जगी है.आबकारी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले (money laundering cases) में राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) ने एक लाख रुपये के मुचलके पर केजरीवाल को जमानत दी है.

शर्तों के साथ केजरीवाल को मिली जमानत

कोर्ट ने साथ ही केजरीवाल पर कई शर्तें भी लगाई हैं. जिनमें यह भी शामिल है कि वह जांच को बाधित करने या गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे. कोर्ट ने केजरीवाल को यह भी निर्देश दिया कि जब भी जरूरी होगी, वह अदालत में पेश होंगे तथा जांच में सहयोग करेंगे.

ED ने केजरीवाल की जमानत किया विरोध

शराब घोटाले की जांच कर रही ED (Enforcement Directorate) ने केजरीवाल की जमानत का विरोध किया. ED ने कोर्ट से 48 घंटे का समय मांगा था ऊपरी अदालत में फैसले को चुनौती देने के लिए, लेकिन कोर्ट ने ED की मांग को खारिज कर दिया और केजरीवाल को जमानत दे दी. लोअर कोर्ट से केजरीवाल को जमानत मिलने के बाद ED हाईकोर्ट ने शुक्रवार को हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। हाईकोर्ट ने सुनवाई तक रिहाई पर रोक लगा दी।

‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं’

केजरीवाल की जमानत मिलने पर आम आदमी पार्टी (Aam Admi Patri)ने प्रतिक्रिया दी थी. AAP ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा था, ‘सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. बीजेपी की ईडी की तमाम आपत्तियों को खारिज करते हुए माननीय न्यायालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे दी है.’ वही, आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि केजरीवाल का बाहर आना देश को मजबूती देगा.

केजरीवाल की रिहाई से बढ़ेगी NDA की परेशानी ?

जेल से निकलने के बाद क्या दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र की NDA सरकार की परेशानी बढ़ाएंगे. लोकसभा चुनाव में महज कुछ दिनों के लिए जेल से निकल कर चुनाव प्रचार करने वाले अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी को बड़ा नुकसान पहुंचाया था. चुनाव परिणाम यह बताते हैं. केजरीवाल ने जिस तरह से मोदी, अमित शाह औऱ योगी को लेकर बातें कही थी उसका प्रभाव उत्तर प्रदेश की सीटों पर पड़ा और बीजेपी को यहां भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि क्या अरविंद केजरीवाल फिर से NDA के लिए मुसीबत का सबब बन सकते हैं, क्योंकि कुछ महीने बाद ही महाराष्ट्र, हरियाणा और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले है. अरविंद केजरीवाल इंडिया गठबंधन के बड़े नेता होने की वजह से इन राज्यों में NDA के खिलाफ चुनाव प्रचार करने जरूर जाएंगे. केजरीवाल इन तीनों ही राज्यों में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी पर जमकर हमला करेंगे. केजरीवाल के चुनाव प्रचार से हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो केंद्र सरकार की परेशानी बढ़ जाएगाी. क्योंकि इन तीन राज्यों से विपक्ष के ज्यादा सदस्य राज्यसभा पहुंचेंगे तो केंद्र सरकार को कोई भी बिल पास कराने में ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *