Arvind Kejriwal पर ऐसे शिकंजा कस रही CBI, PWD में भ्रष्टाचार की भी जांच

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुसीबत एक बार फिर बढ़ा दी है. LG ने PWD विभाग में भ्रष्टाचार की जांच CBI से कराने की सिफारिश कर दी है.

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल की फिर बढ़ी मुश्किलें
Written By : संतोष कुमार | Updated on: July 26, 2024 12:08 pm

PWD Corruption Case : दिल्‍ली के उपराज्‍यपाल वीके सक्‍सेना (LG VK Saxena) ने PWD विभाग में भ्रष्टाचार की CBI जांच की सिफारिश की है. जिससे अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती दिख रही हैं, क्योंकि शराब घोटाले की जांच CBI से कराने की सिफारिश भी LG वीके सक्सेना ने ही की थी. इस मामले में ED की कार्रवाई के बाद केजरीवाल को CBI ने गिरफ्तार किया है. शराब घोटाले के आरोप में केजरीवाल अभी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं.

PWD के चार इंजीनियरों पर भ्रष्टाचार के आरोप

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सतर्कता निदेशालय के उस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें PWD के चार इंजीनियरों से संबंधित भ्रष्टाचार के मामले को CBI जांच के लिए भेजा गया है. मामला लोक निर्माण विभाग के एक नाले के निर्माण से जुड़ा है. इसके लिए आरोपी इंजीनियरों द्वारा जाली चालान के आधार पर सुरेंद्र कुमार बंसल नामक व्यक्ति को भुगतान कर दिया गया था. चौंकाने वाली बात यह है कि इस नाले का निर्माण कभी हुआ ही नहीं.

LG वीके सक्सेना पर भड़की आम आदमी पार्टी

PWD में भ्रष्टाचार की जांच CBI से कराने की LG वीके सक्सेना की सिफारिश पर आम आदमी पार्टी (Aam Admi Party) भड़क गई है. LG वीके सक्सेना पर पलटवार करते हुए आम आदमी पार्टी ने इसे अरविंद केजरीवाल की छवि को खराब करने की बीजेपी और LG की साजिश बताई है. पार्टी ने कहा कि Arvind Kejriwal के राजनीति में आने से काफी पहले बंसल एक ठेकेदार थे और साल 2017 में उनका निधन हो गया. AAP ने एक बयान में आरोप लगाया कि यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिष्ठा को धूमिल करने का एक और निराधार प्रयास है.

ये भी पढ़ें 1:-Arvind Kejriwal नहीं निकलेंगे अभी जेल से बाहर, सुनवाई अब 8 अगस्त को

2.Arvind Kejriwal जेल में रहेंगे या मिलेगी बेल…फैसला आज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *