केजरीवाल को सुप्रीम जमानत, लेकिन रहेंगे जेल में
शराब घोटाले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिल गई है. सुप्रीम कोर्ट ने शराब घोटाले में मनी लॉउंड्रिंग को देखते हुए अब इस मामले को बड़ी बेच में भेज दिया है. सुप्रीम कोर्ट से भले ही केजरीवाल को अंतरिम जमानत दी है, लेकिन अभी वो जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि CBI ने उन्हें इसी केस में गिरफ्तार किया है. CBI अरेस्टिंग मामले में जब तक उन्हें जमानत नहीं मिलती तबतक सीएम केजरीवाल को जेल में ही रहना होगा.
सुप्रीम कोर्ट की बड़ी बेच करेगी अब सुनवाई
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) के वकीलों के मुताबिक जब तक बड़ी बेंच सुनवाई करेगी तब तक दिल्ली के सीएम को अंतरिम जमानत मिल गई है. कोर्ट ने सेक्शन 19 का परीक्षण किया, कोर्ट ने इस पर फैसला किया कि क्या इस मामले में गिरफ्तारी की जरूरत है ? कोर्ट ने कहा कि केजरीवाल पहले ही काफी दिन जेल में रह चुके हैं इसलिए ED मामले में तुरंत उन्हें रिहा किया जाएगा. चूंकि CBI ने अलग मामले में गिरफ्तार किया है और ये मामला हाईकोर्ट में है और 17 जुलाई को सुनवाई है. जब तक उस मामले में कोई फैसला नहीं आता है तब तक केजरीवाल जेल से रिहा नहीं होंगे. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अरविंद केजरीवाल 90 दिनों से अधिक समय तक जेल में रहे हैं. वह एक निर्वाचित नेता हैं और यह उन पर निर्भर है कि वह इस पद पर बने रहना चाहते हैं या नहीं.
अंतरिम जमानत मिलने पर आप ने लिखा ‘सत्यमेव जयते’
अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejariwal) को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने से आम आदमी पार्टी में खुशी है. पार्टी ने सोशल मीडिया X पर लिखा ‘सत्यमेव जयते’. उल्लेखनीय है कि आम आदमी पार्टी केजरीवाल पर लगे सारे आरोपों को झूठा बताते हुए इसे राजनीति से प्रेरित बताती रही है।
ये भी पढ़ें :- : अरविंद केजरीवाल की जमानत में पेंच फंसा…High Court में सुनवाई