दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी Atishi…AAP विधायक दल की चुनी गईं नेता

आम आदमी पार्टी की तेज तर्रार महिला विधायक और केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं. आम आदमी पार्टी विधायक दल ने आतिशी मार्लेना को विधायक दल का नेता चुन लिया है. अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने के बाद आतिशी सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी.

आतिशी मार्लेना होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 17, 2024 5:06 pm

Atishi Marlena होंगी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री
दिल्ली की कालकाजी से विधायक और केजरीवाल सरकार में शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होगीं. आम आदमी पार्टी ने उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया है. केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने के बाद आतिशी LG के पास सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी.

दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी आतिशी

अरविंद केजरीवाल आज शाम को अपने पद से इस्तीफा देने वाले हैं. सुबह 11 बजे AAP की बैठक में आतिशी के नाम का प्रस्ताव आया, जिसपर सभी विधायकों ने अपनी सहमति दे दी. सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित के बाद आतिशी दिल्ली की तीसरी महिला मुख्यमंत्री होंगी.

सर्वसम्मति से Atishi चुनीं गई मुख्यमंत्री उम्मीदवार

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल राय ने कहा कि विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव अक्टूबर -नवंबर में या जल्द से जल्द कराए जाए, जब तक चुनाव नहीं होता है, दिल्ली की जनता केजरीवाल को प्रचंड बहुमत से फिर से मुख्यमंत्री नहीं बनाती है, तब तक आतिशी को सीएम बनाने का प्रस्ताव पास किया गया है.

Atishi Marlena को पार्टी ने दी बड़ी जिम्मेदारी

विधायक दल का नेता चुने जाने के साथ ही आम आदमी पार्टी ने Atishi Marlena को बड़ी जिम्मेदारी दी है. गोपाल राय के मुताबिक आतिशी को दिल्ली की दो करोड़ जन ति के साथ मिलकर बीजेपी की सारी रुकावटों के बावजूद विकास का काम जारी रखना. दूसरा अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली के लोगों के लिए जितने काम किए गए उन सबको आगे बनाए रखना.

अरविंद केजरीवाल की खास हैं Atishi
दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी मार्लेना आम आदमी पार्टी की सीनियर नेताओं में से एक हैं. आतिशी ने सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में सार्वजनिक जीवन की शुरुआत की. बाद उन्होंने आम आदमी पार्टी से अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की. आतिशी फिलहाल दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनके पास दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी, संस्कृति और पर्यटन मंत्रालय का काम उनके पास है.आतिशी को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का खास माना जाता है. अब वो केजरीवाल की जगह दिल्ली की नई सीएम बनने वाली हैं.

म जनता की अदालत में जाएंगे : गोपाल राय

दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय ने कहा कि जेल से आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने यह निर्णय लिया कि सुप्रीम अदालत ने भले ही उन्हें जेल से बाहर कर दिया है, लेकिन हम जनता की अदालत में जाएंगे और जब तक दिल्ली की जनता उन्हें दोबारा चुनकर अपना समर्थन नहीं दे देते, तब तक वह मुख्यमंत्री नहीं रहेंगे.

Atishi के सीएम बनने पर बीजेपी का तीखा वार
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनाए जाने की घोषणा पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने मजबूरी में बनाया है क्योंकि वे चाह कर भी अपनी मन मर्जी का मुख्यमंत्री नहीं बनवा सकें. मनीष सिसोदिया के कहने पर आतिशी को सारे विभाग दिए गए और मनीष सिसोदिया के दवाब में ही आतिशी को मुख्यमंत्री बनाया गया है. सचदेवा ने कहा कि चेहरा बदल गया है लेकिन AAP का भ्रष्टाचारी चरित्र वही है.
ही है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली के CM Arvind Kejriwal ने किया इस्तीफे का ऐलान, दो दिन बाद दिल्ली को मिलेगा नया मुख्यमंत्री

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *