Badlapur Rape Case में 4 साल की दो बच्चियों के साथ दरिंदगी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी अक्षय शिंदे को लेकर चौंकाने वाली खबर सामने आई है, स्थानीय निवासियों के अनुसार अक्षय ने 3 साल में तीन शादियां कर ली थी। लेकिन पिछले कुछ समय से कोई भी पत्नी उसके साथ नहीं रहती थी। तीसरी शादी भी बस एक महीने ही चली थी।
दो मासूम बच्चियों को हवस का शिकार बनाने की वारदात से स्थानीय लोग बहुत गुस्से में हैं और चाहते हैं कि आरोपी को फांसी की सजा दी जाए। अक्षय के घर में लोगों ने तोड़फोड़ भी की है। घटना का पूरा शहर में विरोध हो रहा है और यहां तक की वकीलों ने भी घोषणा कि वह आरोपी का केस नहीं लड़ेंगे, कोई मदद नहीं की जाएगी।
पुलिस ने Badlapur Rape Case मामले में स्कूल के प्रिंसिपल, क्लास टीचर को भी अरेस्ट कर लिया। स्कूल स्टाफ ने नाम ना बताने के शर्त पर कहा कि अब लोगों की नजर में स्कूल का ग्राफ गिर चुका है, एक आदमी की वजह से पूरा स्कूल बदनाम हो रहा है। पुलिस को जांच करते हुए आरोपी अक्षय के मोबाइल से अश्लील वीडियो भी मिली।

Badlapur Rape Case में अब तक हुए घटनाक्रम का ब्योरा
आरोपी के माता–पिता का बयान
इन्होंने बयान देकर बताया कि अक्षय की मानसिक स्थिति बचपन से ही सही नहीं थी, और उसका पास ही के अस्पताल में इलाज चल रहा था। अक्षय की मां ने बताया कि- वह दोनों पति-पत्नी शाम 5:30 से रात 8:30 तक स्कूल में सफाई के लिए जाते थे और अक्षय भी 1 अगस्त से स्कूल में इसी काम में लगा हुआ था, वह रोज सुबह 11:00 बजे स्कूल के टॉयलेट साफ करता था फिर कुछ और काम के लिए जाता था। अक्षय की मां ने बताया कि 17 तारीख को पुलिस घर में घुसी और अक्षय को उठाकर ले गई।
किन–किन धाराओं में केस दर्ज हुआ
पुलिस ने आरोपी अक्षय के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ़ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंसेस यानी पोक्सो एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की धारा 65(2), 74,75 और 76 के तहत एफआईआर दर्ज की है।
यह भी पढ़े :-
Bulandshahar Rape Case : हैवानियत ! अफसर ने 6 साल की बच्ची से किया रेप, बकरी को भी… Video वायरल..