एग्जिट पोल में बिहार NDA को 30 सीट का अनुमान
अलग अलग चुनावी सर्वे में बिहार NDA को 25 से 30 सीट मिलने का अनुमान है. एक्जिट पोल के मुताबिक बिहार में बीजेपी और चिराग पासवान की पार्टी बेहतर परफॉर्मेंस करती दिख रही है, जबकि नीतीश कुमार की पार्टी JDU पिछड़ती हुई दिख रही है.
बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार पर फोड़ सकती है ठिकरा
बिहार में NDA को पिछली बार की तरह सीट नहीं आने का ठिकरा बीजेपी नीतीश कुमार पर फोड़ सकती है. लोकसभा चुनाव के प्रचार में नीतीश कुमार आक्रमक तौर पर नहीं दिखे, जिसका असर एग्जिट पोल के मुताबिक चुनाव परिणाम पर दिख सकता है. ऐसे में बीजेपी बिहार में कम सीट आने का आरोप नीतीश कुमार पर लगा सकती है. पीएम मोदी जहां लगातार चुनाव प्रचार करते रहे वहीं नीतीश कुमार चुनाव में काफी सुस्त दिखे.
बीजेपी आगे नीतीश कुमार को नहीं ढो सकती !
अगले साल ही बिहार में विधानसभा के चुनाव हैं. लोकसभा चुनाव में पिछड़ने के बाद नीतीश कुमार को बीजेपी ज्यादा तवज्जों नहीं दे सकती है. बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार को बड़े भाई का दर्ज नहीं दे सकती है. सीट बंटवारे में नीतीश कुमार के मन के मुताबिक भी बीजेपी सीट देने में आनाकानी कर सकती है. हो सकता है बीजेपी बिहार में नीतीश कुमार के बगैर भी चुनाव में उतरे, क्योंकि बीजेपी के पास चुनाव में जीत दिलाने के लिए सबसे बड़ा चेहरा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी है.
विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश ले सकते हैं बड़ा फैसला
लोकसभा चुनाव परिणाम में जेडीयू पिछड़ती है और बीजेपी नीतीश कुमार को भाव देना यदि बंद करती है तो नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उतने हमलावर नहीं दिखे, जितने वे बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिखे. तेजस्वी बार- बार यह कहते भी नजर आए की नीतीश चाचा का शरीर उधर है लेकिन मन इधर है. लालू यादव ने भी महागठबंधन टूटने के बाद कहा था कि नीतीश कुमार के लिए दरवाजे खुले हुए हैं. नीतीश बिहार में अपनी कुर्सी बचाए रखने के लिए फिर से पलटी मार सकते हैं. नीतीश कुमार फिर से पलटी मारते हैं तो कोई आश्चर्य भी नहीं होगा.