बिहार चुनाव: प्रशांत किशोर ने जारी की जन सुराज की दूसरी सूची, उतारे ये 65 उम्मीदवार

Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: October 14, 2025 12:25 am

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी। इस सूची में 65 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। इससे पहले पहली सूची में 51 उम्मीदवारों का ऐलान किया गया था। इस तरह अब तक जन सुराज के कुल 116 उम्मीदवार मैदान में उतर चुके हैं।

प्रशांत किशोर ने इस बार भी कहा कि उनकी पार्टी टिकट देने में किसी जातिगत समीकरण या आर्थिक प्रभाव को नहीं देख रही, बल्कि ईमानदार और जनता के बीच काम करने वाले लोगों को प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने यह भी दोहराया कि जन सुराज का मकसद सिर्फ सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि बिहार की राजनीति में “जनता केंद्रित बदलाव” लाना है।

सूची जारी करते हुए पीके ने बताया कि पार्टी के उम्मीदवार हर जिले में स्थानीय मुद्दों और विकास की बात करेंगे, न कि जाति या धर्म की राजनीति। उन्होंने कहा कि यह चुनाव “बदलाव बनाम परंपरा” का होगा। जन सुराज का दावा है कि वह बिहार की 243 सीटों में से अधिकांश पर अपने प्रत्याशी उतारेगा।

इस दूसरी सूची में 9 डॉक्टर, 7 वकील और 4 इंजीनियर शामिल हैं। इनमें 14 मुस्लिम उम्मीदवार हैं। 20 रिजर्व सीटों में 19 अनुसूचित जाति और 1 अनुसूचित जनजाति के लिए है।

प्रशांत किशोर ने कहा कि तीसरी सूची भी जल्द ही जारी की जाएगी, जिसमें कुछ महिला और युवा चेहरों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी दावा किया कि जन सुराज बिहार में “विकल्प नहीं, परिवर्तन” बनकर उभरेगा। पूरी सूची नीचे देखें :-

 

ये भी पढ़ें :-जन सुराज की पहली सूची: 51 उम्मीदवार , नए चेहरों का बड़ा दावा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *