क्या बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है?
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) ने गत मंगलवार को बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आर्लेकर से मुलाकात की। इसके साथ ही तरह तरह के कयास लगाए जाने लगे। राजनीतिक गलियारे में यह चर्चा होने लगी कि बिहार में कुछ बड़ा होने वाला है।
राजद ने कहा, जेडीयू को तोड़ना चाहती है बीजेपी
राज्यपाल से उनकी क्या बात हुई, इसकी तो जानकारी नहीं मिल पाई है हालांकि राजद ने कहा है कि बिहार में जदयू को तोड़ने की साजिश चल रही है। राजद प्रवक्ता आरजूं खान ने कहा कि बीजेपी यूज एंड थ्रो (Use and throw) की राजनीति करती है। इसकी भनक मिलने के बाद ही नीतीश कुमार (Nitish kumar) राज्यपाल से मिलने राज भवन पहुंचे हैं। राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता आरजू खान ने मीडिया को दिये अपने एक बयान में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का ऐसा ही रिकॉर्ड रहा है। महाराष्ट्र हो या कोई भी राज्य, पहले बीजेपी (BJP) पार्टियों का इस्तेमाल करती है, और उसके बाद उसे तोड़ देती है। उन्होंने कहा कि अगर जदयू को भी बिहार में बीजेपी तोड़ देती है तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है ।
नीतीश कुमार के प्रति राजद का साफ्ट कार्नर
उन्होंने आगे यह भी जोड़ा कि नीतीश कुमार(Nitish kumar) के प्रति राष्ट्रीय जनता दल का सॉफ्ट कॉर्नर रहा है। नीतीश कुमार में समाजवाद का बीज है। राजद भी दबे कुचले लोगों की राजनीति करता है। अगर नीतीश कुमार को कोई भी दिक्कत होगी तो राजद उनके साथ खड़ा मिलेगा।
भाजपा शुरू कर चुकी है खेल
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा हाल में नीतीश कुमार को दबाने का खेल शुरू कर चुकी है। हाल ही में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के बयान का उन्होंने हवाला देते हुए कहा कि चौबे ने स्पष्ट कहा है कि 2025 में बिहार में भाजपा के नेतृत्व में सरकार बनेगी। इसका यही मतलब है कि अब नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की कुर्सी से हटाने की तैयारी शुरू हो चुकी है।
भाजपा कोटे से उपेंद्र कुशवाहा जायेंगे राज्यसभा
राज्यसभा की खाली दो सीटों में से एक पर घोषणा आज हो गई। बीजेपी अपने कोटे से उपेंद्र कुशवाहा (Upendra kushwaha) को राज्यसभा भेजेगी। राजनीतिक गलियारे में यह.भी चर्चा है कि दूसरी सीट पर जदयू मनीष वर्मा को राज्यसभा भेज सकती है।
ये भी पढ़े:-सम्राट चौधरी ने पगड़ी उतारी, जानें क्यों कसम नहीं हुई पूरी