Bihar Politics: JDU में बड़ा उथल पुथल… KC Tyagi का JDU प्रवक्ता पद से इस्तीफा….किसे मिली नई जिम्मेदारी…जानें

बिहार में जनता दल यूनाइटेड यानी JDU में बड़ उलटफेर हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) बेहद करीबी और पार्टी के कद्दावर नेता केसी त्यागी(K C Tyagi) ने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है.

केसी त्यागी का इस्तीफा, राजीव रंजन प्रसाद बने मुख्य प्रवक्ता
Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 1, 2024 2:58 pm

KC Tyagi ने दिया इस्तीफा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार के करीबी और जदयू के कद्दावर नेता केसी त्यागी ने पार्टी प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. उनकी जगह पर राजीव रंजन प्रसाद (Rajeev Ranjan Prasad) को पार्टी का राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया है. केसी त्यागी ने इस्तीफा क्यों दिया है इसके बारे में जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है.जदयू ने इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया है. जिसमें बताया गया कि केसी त्यागी (KC Tyagi Resign) ने निजी कारणों से इस्तीफा दिया है.

नीतीश कुमार के करीबी माने जाते हैं KC Tyagi

दिग्गज समाजवादी नेता केसी त्यागी को सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का काफी करीबी माना जाता है. उन्हें 2023 में जदयू का विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता बनाया गया था. केसी त्यागी समाजवादी आंदोलन से जुड़े नेता हैं. उन्होंने पूर्व पीएम चौधरी चरण के साथ भी काम किया है.

लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य रह चुके हैं त्यागी

केसी त्यागी लोकसभा (Lok Sabha) और राज्यसभा (Rajya Sabha) दोनों सदन के सदस्य रह चुके हैं. उन्होंने नीतीश कुमार, शरद यादव और आरसीपी सिंह के अध्यक्ष वाले कार्यकाल में भी पार्टी की राष्ट्रीय टीम में काम किया है. 2023 में जब ललन सिंह जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर थे, तब उन्होंने केसी त्यागी को विशेष सलाहकार और मुख्य प्रवक्ता बनाया था. उस दौरान, नीतीश कुमार (Nitish Kumar Party JDU) की पार्टी भाजपा से अलग थी. बिहार में राजद (RJD) के साथ मिलकर नीतीश कुमार की सरकार चल रही थी.

त्यागी के इस्तीफे के निकाले जा रहे मायने

अब केसी त्यागी के इस्तीफे के कई मायने निकाले जा रहे हैं.
कुछ दिन पहले केसी त्यागी ने इजराइल मामले में विपक्ष के साथ सुर मिलाया था. उन्होंने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा था कि केंद्र सरकार को इजरायल की मदद तत्काल बंद कर देनी चाहिए. अब उनका इस्तीफा सामने आया है. इससे जेडीयू को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की चर्चाएं भी शुरू हो गई हैं.

बेबाक नेता माने जाते हैं केसी त्यागी

केसी त्यागी जदयू के मजबूत नेताओं में से एक माने जाते हैं. वह किसी भी मुद्दे पर बड़े ही बेबाकी और संयमित तरीके से पार्टी का पक्ष रखते थे. बीते कुछ सालों में जेडीयू में हुई भारी हलचल के बीच भी केसी त्यागी मजबूत से पार्टी के साथ खड़े रहे. केसी त्यागी दिल्ली में जेडीयू के एक बड़े चेहरे के रूप पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करते रहे हैं. लेकिन, बीते कुछ समय से केसी त्यागी को पार्टी के अंदर उनके कद के अनुसार बड़ा पद नहीं मिल पाया था. वह न तो राज्यसभा के सदस्य बनाए गए न ही उनको लोकसभा चुनाव लड़ने का मौका मिला. बीते दिनों भी जेडीयू में बड़ा फेरबदल किया गया था. वहीं एक बार फिर से जेडीयू में बदलाव देखने को मिल रहा है. इसी बीच आज पटना में पूर्व मंत्री श्याम रजक जेडीयू में शामिल होने वाले हैं. जानकारी के अनुसार श्याम रजक जेडीयू पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान जेडीयू की सदस्यता हासिल करेंगे.

ये भी पढ़े:-बिहार में भूमिहार पर….क्यों मच गया सियासी घमासान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *