बिहार में आफत में बीजेपी नेताओं की जान…लगातार हो रहे हमलों से पार्टी की उड़ी नींद

बिहार में NDA की सरकार में बीजेपी नेताओं की जान आफत में है. बिहार में बीजेपी के नेताओं पर लगातार जानलेवा हमला हो रहा है. पटना से लेकर भागलपुर तक बीजेपी के नेता अपराधियों के निशाने पर हैं.

भागलपुर में बीजेपी नेता पर जानलेवा हमला
Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 11, 2024 7:25 pm

अपराधियों के निशाने पर Bihar BJP के नेता !
बिहार में सुशासन की सरकार में बीजेपी नेताओं पर लगातार हमला हो रहा है. अपराधी बीजेपी नेताओं को निशाना बना रहे हैं और उनपर जानलेवा हमला कर रहे हैं, पटना से लेकर भागलपुर तक बीजेपी नेताओं पर अपराधी हमला कर रहे हैं. अपराधियों में पुलिस का खौफ नहीं है और वे बीजेपी के स्थानीय नेताओं को निशाना बना रहे हैं.जिससे बीजेपी नेताओं में दहशत है.
भागलपुर में बीजेपी नेता पर बम से हमला
भागलपुर के बबरगंज इलाके में अपराधियो ने BJP नेता पर जानलेवा किया है. अपराधियों ने पहले बीजेपी नेता और जिला प्रवक्ता शशि मोदी पर पहले बम से हमला किया उसके बाद चाकू से गोद दिया.अपराधियों के हमले में बीजेपी नेता शशि मोदी की हालत गंभीर बनी हुई है.इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
बीजेपी नेता का नशेड़ियों से हुआ था विवाद
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि नशेड़ियों से बीजेपी नेता का विवाद हुआ था. नशे में धुत कुछ युवक कुतुबगंज के गणेश पूजा पंडाल पहुंचे और वहां महिलाओं पर फब्तियां कसना शुरू कर दिए. साथ ही एक युवक से फोन भी छीन लिया. पंडाल मे मौजूद पार्षद पति और बीजेपी ने यह देखा तो उसने नशेड़ियों को रोकने की कोशिश की जिसके बाद विवाद बढ़ गया. बदमाशों ने शशि मोदी पर बम और धारदार हथियार से हमला कर दिया. बदमाशों ने शशि मोदी के पिता के घर पर भी हमला कर दिया.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि घटना के वक्त डायल 112 टीम कहां थी ? लोग पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं.
पटना में Bihar BJP नेता की हत्या
बता दें कि बिहार की राजधानी पटना शहर के चौक थाना इलाके में सोमवार की सुबह भारतीय जनता पार्टी के एक स्थानीय नेता की बाइक पर सवार कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.पटना के बाद भागलपुर में बीजेपी नेता पर हमला से प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेक सवाल उठने शुरू हो गए हैं. लोगों का कहना है कि जब सत्ताधारी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता ही सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी की सुरक्षा कैसे हो सकती है.

ये भी पढ़ें :BJP Leader श्याम सुंदर की पटना में गोली मारकर हत्या, लोगों ने किया सड़क जाम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *