बीएसई में लिस्टेड कंपनियों ने किया कमाल, मार्केट कैप 406.52 लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर

शेयर बाजार (Share Market) में तेजी से बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) में लिस्टेड कंपनियों का बेहतरी प्रदर्शन जारी है। हफ्ते के पहले कारेाबारी दिन (Business Day) सोमवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) उछलकर 406.52 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर (Highest level) पर पहुंच गया।

बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज की प्रतीकात्म तस्वीर
Written By : पी. शंकर | Updated on: May 5, 2024 6:38 pm

शेयर बाजार (Share Market) में तेजी से बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (BSE) में लिस्टेड कंपनियों का बेहतरी प्रदर्शन जारी है। हफ्ते के पहले कारेाबारी दिन (Business Day) सोमवार को बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (Market Cap) उछलकर 406.52 लाख करोड़ रुपये के सर्वकालिक उच्चतम स्तर (Highest level) पर पहुंच गया। ऐसा शेयर बाजार में जोरदार  तेजी से उछाल हुआ है।

पहली बार बीएसई सूचीबद्ध कंपनियों का एमकैप 400 लाख करोड़ रुपये के पार

ऐसा पहली बार (First Time) हुआ है, जब बीएसई (BSE) में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 400 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। दरअसल पिछले साल जुलाई महीने में बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 300 लाख करोड़ रुपये था। ऐसे में सिर्फ 9 महीने से कम समय में ही बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों ने निवेशकों को 100 लाख करोड़ रुपये की कमाई करा दी है।

कारोबार के अंत में सेंसेक्‍स 1.28 फीसदी उछलकर 74,671.28 के स्‍तर पर

बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप 4,06,52,419.94 करोड़ रुपये (4900 अरब अमेरिकी डॉलर) के रिकॉर्ड शिखर पर पहुंचने से निवेशकों को भी फायदा हुआ है। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 941.12 अंक यानी 1.28 फीसदी की उछाल के साथ 74,671.28 के स्‍तर पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 990.99 अंक यानी 1.34 फीसदी बढ़कर 74,721.15 पर पहुंच गया था।

निवेशकों की संपत्ति आज 2,48,043.51 करोड़ रुपये बढ़ गया
उल्‍लेखनीय है कि बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन आज के कारोबार के बाद बढ़ कर 406.44 लाख करोड़ रुपये (अस्थाई) हो गया। पिछले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को इनका मार्केट कैप 404.04 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह निवेशकों की संपत्ति आज 2,48,043.51 करोड़ रुपये बढ़ गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *