Budget में बिहार को क्या मिला ?
मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले Budget में बिहार को दिल खोलकर पैसा दिया गया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए खजाना खोल दिया. बजट से नीतीश कुमार जरूर गदगद होंगे. रोड, इंडस्ट्री, कॉलेज, एयरपोर्ट तक का ऐलान कर पीएम नरेन्द्र मोदी ने बिहार को तोहफे पर तोहफे दे दिए हैं.
गया में बनेगा औद्योगिक केंद्र
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाया जाएगा. इसके तहत गया में औद्योगिक केंद्र बनाया जा रहा जा रहा है. इस गलियारे से पूर्वोत्तर क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बल मिलेगा. गया का यह केंद्र प्राचीन सांस्कृतिक केंद्रों को आधुनिक अर्थव्यवस्था के साथा कनेक्ट करेगा.
रोड संपर्क परियोजना के लिए 26 हजार करोड़ रुपये
वित्तमंत्री ने बिहार की रोड संपर्क परियोजनाओं के लिए 26000 करोड़ रुपये देने का ऐलान किया है. निर्मला सीतारमण ने बिहार को पटना पूर्णिया एक्सप्रेस-वे, बक्सर भागलपुर एक्सप्रेस-वे, बोधगया-राजगीर, वैशाली और दरभंगा स्पर्श और चौथे दो लेन ब्रिज का तोहफा दिया है. दो लेन का पुल बक्सर 24 हजार करोड़ रुपयों की लागत से बनेगा.
पावर प्लांट, एयरपोर्ट और मेडिकल कॉलेज की सौगात
वित्त मंत्र ने अपने Budget में पीरपैंती में 4200 मेगावाट पावर प्लांट लगाने की घोषणा की है. बिहार को नए एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज भी मिलेंगे.
बाढ़ के लिए कंट्रोल सिस्टम बनेगा
वित्त मंत्री ने कहा है कि बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ जो कि खासकर नेपाल से आती है। इस बाढ़ के लिए कंट्रोल सिस्टम बनेगा.
नालंदा और बोधगया के लिए बनेगा कॉरिडोर
उत्तर प्रदेश में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के तर्ज पर गयाजी धाम विष्षुपद मंदिर कॉरिडोर, महाबोधि मंदिर कॉरिडोर तैयार किया जाएगा. केंद्र सरकार ने वर्ल्ड क्लास टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनाने का फैसला किया है. साथ ही राजीगर मंदिर का भी विकास करने का ऐलान किया गया है.वहीं नालंदा का विकास करने का ऐलान किया गया है.
ये भी पढ़ें :-Economic Survey 2024: आखिर क्यों आसमान छू रहे आलू,प्याज, टमाटर के दाम ?