Building Collapsed : लखनऊ में इमारत गिरने से 8 लोगों की मौत, 27 घायल

लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में बिल्डिंग गिरने से हादसा हो गया। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 27 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह हादसा शनिवार शाम 5:30 तीन मंजिला इमारत के बेसमेंट में काम चलने के दौरान हुआ। पुलिस, NDRF और SDRF ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया और आगे की जांच में जुटी है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: September 8, 2024 7:40 pm

Building Collapsed:  पूरे देश में हर तरफ बारिश होरही है। कहीं पहाड़ गिर रहे हैं, बाढ़ आ रही है और कहीं बिल्डिंग गिर रही है। लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार की शाम तीन मंजिला इमारत  के गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 27 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

शुरुआती जांच में पता चला कि इमारत में काम चल रहा था तभी एक पिलर धंस गया और  कुछ ही देर में  बारिश होने के कारण Building Collapsed हो गई। पुलिस, NDRF की 4 टीमें और SDRF की 2  टीमों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया।

Building Collapsed में मृतक लोगों के नाम

सत्य प्रकाश तिवारी, महादेव गुप्ता,संजय सोनकर, श्रीकृष्ण, जसप्रीत सिंह साहनी, जगरूप सिंह,रूद्र यादव और राकेश लखन पाल

घायल लोगों के नाम

राजेंद्र,भानु सिंह,शत्रुघ्न सिंह, शिव मोहन,प्रवीण,शांति देवी, आदर्श यादव,काजल यादव,आकाश कुमार,आकाश सिंह,विनोद यादव, आदित्य, आकाश कुमार, अनूप कुमार मौर्य,बहादुर, ओम प्रकाश, हेमंत पांडे,सुनील,दीपक कुमार, विनीत कश्यप,लक्ष्मी शंकर , अतुल राजपूत और नीरज

Building Collapsed होने पर इमारत के सिक्योरिटी गार्ड ने क्या बोला

उन्नाव के रहने वाले  व कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि शनिवार  शाम  तक सब कुछ सही चल रहा था लेकिन तभी इमारत का एक पिलर जमीन में  धंस गया  और थोड़ी देर में बारिश होने लगी। उसने बताया कि बारिश इतनी तेज थी कि  कुछ ही पलों में पूरी इमारत ढह गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।

घायल लोगों का बयान

हादसे में घायल लक्ष्मी शंकर यादव ने बताया कि वे सेकंड फ्लोर पर काम कर रहे थे तभी इमारत में दरार आने लगी और गिर गई। उन्होंने बोला कि हम सब ने बाहर निकलने की बहुत कोशिश की, तभी  एक पत्थर का टुकड़ा उनके हाथ पर आ गिरा। जिससे उन्हें पूरे हाथ में चोट लग गई और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।

एक ओर घायल व्यक्ति विजय सिंह ने बताया कि जैसे ही इमारत में दरार आई, वे तुरंत गोदाम खाली करके बाहर की और  भागे  तभी उनके सिर में एक पत्थर का टुकड़ा आ गिरा और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़े।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वी

 

पुलिस का बयान

डीसीपी आर एन सिंह ने बताया कि  हमने सभी घायलों को  लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां उनकी हालत स्थिर है और जांच की जा रही है कि इमारत बारिश की वजह से गिरी या और कुछ कारण है।

यह भी पढ़ें:-

Bridge collapsed : बिहार में हफ्ते में गिरा तीसरा पुल, सिवान के बाद मोतिहारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *