Building Collapsed: पूरे देश में हर तरफ बारिश होरही है। कहीं पहाड़ गिर रहे हैं, बाढ़ आ रही है और कहीं बिल्डिंग गिर रही है। लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार की शाम तीन मंजिला इमारत के गिरने से बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 27 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।
शुरुआती जांच में पता चला कि इमारत में काम चल रहा था तभी एक पिलर धंस गया और कुछ ही देर में बारिश होने के कारण Building Collapsed हो गई। पुलिस, NDRF की 4 टीमें और SDRF की 2 टीमों ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कराया।
Building Collapsed में मृतक लोगों के नाम
सत्य प्रकाश तिवारी, महादेव गुप्ता,संजय सोनकर, श्रीकृष्ण, जसप्रीत सिंह साहनी, जगरूप सिंह,रूद्र यादव और राकेश लखन पाल
घायल लोगों के नाम
राजेंद्र,भानु सिंह,शत्रुघ्न सिंह, शिव मोहन,प्रवीण,शांति देवी, आदर्श यादव,काजल यादव,आकाश कुमार,आकाश सिंह,विनोद यादव, आदित्य, आकाश कुमार, अनूप कुमार मौर्य,बहादुर, ओम प्रकाश, हेमंत पांडे,सुनील,दीपक कुमार, विनीत कश्यप,लक्ष्मी शंकर , अतुल राजपूत और नीरज
Building Collapsed होने पर इमारत के सिक्योरिटी गार्ड ने क्या बोला
उन्नाव के रहने वाले व कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाला शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि शनिवार शाम तक सब कुछ सही चल रहा था लेकिन तभी इमारत का एक पिलर जमीन में धंस गया और थोड़ी देर में बारिश होने लगी। उसने बताया कि बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही पलों में पूरी इमारत ढह गई। लोग इधर-उधर भागने लगे।
घायल लोगों का बयान
हादसे में घायल लक्ष्मी शंकर यादव ने बताया कि वे सेकंड फ्लोर पर काम कर रहे थे तभी इमारत में दरार आने लगी और गिर गई। उन्होंने बोला कि हम सब ने बाहर निकलने की बहुत कोशिश की, तभी एक पत्थर का टुकड़ा उनके हाथ पर आ गिरा। जिससे उन्हें पूरे हाथ में चोट लग गई और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा।
एक ओर घायल व्यक्ति विजय सिंह ने बताया कि जैसे ही इमारत में दरार आई, वे तुरंत गोदाम खाली करके बाहर की और भागे तभी उनके सिर में एक पत्थर का टुकड़ा आ गिरा और वह वहीं बेहोश होकर गिर पड़े।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का ट्वीट
लखनऊ में एक भवन के गिरने से हुई दुर्घटना का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मैंने लखनऊ के ज़िलाधिकारी से फ़ोन पर बातचीत करके घटनास्थल पर हालात की जानकारी प्राप्त की है। स्थानीय प्रशासन मौक़े पर राहत एवं बचाव कार्य कर रहा है और पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) September 7, 2024
पुलिस का बयान
डीसीपी आर एन सिंह ने बताया कि हमने सभी घायलों को लोक बंधु अस्पताल में भर्ती कर दिया जहां उनकी हालत स्थिर है और जांच की जा रही है कि इमारत बारिश की वजह से गिरी या और कुछ कारण है।
यह भी पढ़ें:-
Bridge collapsed : बिहार में हफ्ते में गिरा तीसरा पुल, सिवान के बाद मोतिहारी