Bulandshahr Accident : बस और पिकअप की टक्कर में 12 लोगों की मौत, 25 घायल

बुलंदशहर के सलेमपुर गांव में बदायूं-मेरठ हाईवे पर बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हैं। यह हादसा बस और पिकअप के बीच टक्कर की वजह से हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया व दो की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 18, 2024 4:40 pm

Bulandshahr Accident: हादसा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से 420 km दूर बुलंदशहर के सलेमपुर गांव में बंदायू- मेरठ हाईवे पर हुआ। यहां 35 मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी की 60 यात्रियों को ले जा रही बस के बीच रविवार की सुबह 10 बजे के करीब टक्कर हो गई, जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई और 25 से ज्यादा लोग घायल हैं।

पिकअप गाड़ी में सवार मजदूर गाजियाबाद की बिस्कुट फैक्ट्री में काम करते थे और परिवार वालों के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए अपने गांव अलीगढ़ जनपद में तहसील अतरौली रायपुर के अहिर नगला जा रहे थे। तभी हादसा हो गया, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और दो की हालत नाजुक होने की वजह से उन्हें मेरठ भेज दिया।

कैसे हुआ हादसा

रविवार की सुबह जब सभी  मजदूर गाजियाबाद से  रक्षाबंधन का त्यौहार मनाने के लिए अपने गांव रायपुर के अहिर नगला जा रहे थे तो सब कुछ सही चल रहा था। लेकिन जब पिकअप गाड़ी  Bulandshahr के सलेमपुर गांव में बदायूं- मेरठ हाईवे पर पहुंची तो सामने से आ रही प्राइवेट बस की किसी दूसरी गाड़ी से ओवरटेक करने के चक्कर में  उनसे टक्कर हो गई, जिससे पिकअप खेत में जा गिरी। बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया औक हर तरफ चीख पुकार मच गई। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना देकर सभी घायलों को पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन तब तक इनमें से कुछ की मौत हो चुकी थी।

स्थानीय लोगों का विरोध

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस का जमकर विरोध किया क्योंकि पुलिस घटना के 30 मिनट बाद आई । इससे स्थानीय लोगों में बहुत आक्रोश था, उनके अनुसार अगर पुलिस समय रहते आ जाती तो कुछ लोगों को बचाया जा सकता था।

Bulandshahr Accident पर पुलिस का बयान

सलेमपुर थाने की पुलिस ने एक बयान में बताया कि उनके समझाने पर सभी स्थानीय लोग मान गए और जांच की जा रही है कि बस की स्पीड ज्यादा थी उसकी वजह से हादसा हुआ या बस में  कुछ खराबी थी।

यह भी पढ़ें :-Karauli के पास बस और बोलेरो की भयंकर टक्कर, 9 की मौत 4 घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *