नड्डा ने कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में इस नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई। गौरतलब है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसके बाद से यह पद खाली है। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होना है। विपक्षी दल INDIA ब्लॉक ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।
राजनीतिक पृष्ठभूमि
सी.पी. राधाकृष्णन (Chandrapuram Ponnusamy Radhakrishnan) का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और जनसंघ से की।
ऐसे होगा चुनाव
इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य वोट डालेंगे। इनमें राज्यसभा के 233 निर्वाचित सांसद, 12 मनोनीत सांसद और लोकसभा के 543 सांसद शामिल होंगे। यानी कुल 788 मतदाता मतदान कर सकते हैं। संविधान के अनुच्छेद 66 के तहत यह चुनाव अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली (Proportional Representation System) से कराया जाता है। इसमें सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम (Single Transferable Vote) अपनाया जाता है। प्रत्येक मतदाता को उम्मीदवारों के नाम के आगे अपनी वरीयता अंक (रोमन अंकों में) लिखनी होती है। वोटिंग पूरी तरह गुप्त मतदान पद्धति से होती है।
संख्याबल NDA के पक्ष में
उपराष्ट्रपति बनने के लिए कुल 394 मतों की जरूरत होगी जबकि 542 सदस्यीय लोकसभी में एनडीए(NDA) के पास 293 सदस्य हैं। 240 सदस्यीय राज्यसभा में भी एनडीए के पास 129 सांसद हैं। इस तरह सत्तारूढ़ एनडीए के पास 422 मत हैं। जाहिर है जीत के लिए जरूरी मतों से ये संख्या बहुत अधिक है। देखना ये है कि INDIA ब्लॉक अपना उम्मीदवार उतारता है या नहीं।
ये भी पढ़ें :-स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने किया ‘सुदर्शन चक्र’, रोजगार योजना और GST सुधारों पर बड़ा ऐलान
https://shorturl.fm/3zCdv
https://shorturl.fm/sk2RR
https://shorturl.fm/CvfID
https://shorturl.fm/PwwMH
https://shorturl.fm/FP1WS
https://shorturl.fm/pToTO
https://shorturl.fm/jPoVI