सी.पी. राधाकृष्णन होंगे अगले उपराष्ट्रपति, NDA ने अपना उम्मीदवार घोषित किया

केंद्र मेंं  सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन यानि एनडीए (NDA)  ने आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए रविवार को अपने उम्मीदवार की घोषणा की। भारतीय जनता पार्टी (BJP) अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि NDA ने सी.पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है। सी.पी. राधाकृष्णन अभी महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं।

उपराष्ट्रपति पद के राजग उम्मीदवार और महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन
Written By : रामनाथ राजेश | Updated on: August 17, 2025 11:41 pm

नड्डा ने कहा कि पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक में इस नाम पर अंतिम मुहर लगाई गई। गौरतलब है कि मौजूदा उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसके बाद से यह पद खाली है। उपराष्ट्रपति पद का चुनाव 9 सितंबर को होना है। विपक्षी दल INDIA ब्लॉक ने अभी अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

राजनीतिक पृष्ठभूमि

सी.पी. राधाकृष्णन (Chandrapuram Ponnusamy Radhakrishnan) का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु के तिरुप्पुर में हुआ। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और जनसंघ से की।

  • वे 1998 और 1999 में कोयम्बटूर से लोकसभा सांसद चुने गए।
  • 2003 से 2006 तक तमिलनाडु बीजेपी के अध्यक्ष रहे।
  • फरवरी 2023 से जुलाई 2024 तक झारखंड के राज्यपाल रहे।
  • मार्च से जुलाई 2024 तक तेलंगाना का अतिरिक्त प्रभार संभाला।
  • मार्च से अगस्त 2024 तक पुडुचेरी के उपराज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार भी उनके पास रहा।
  • 31 जुलाई 2024 से वे महाराष्ट्र के 24वें राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं।

ऐसे होगा चुनाव 

इस चुनाव में संसद के दोनों सदनों के सदस्य वोट डालेंगे। इनमें राज्यसभा के 233 निर्वाचित सांसद, 12 मनोनीत सांसद और लोकसभा के 543 सांसद शामिल होंगे। यानी कुल 788 मतदाता मतदान कर सकते हैं। संविधान के अनुच्छेद 66 के तहत यह चुनाव अनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली (Proportional Representation System) से कराया जाता है। इसमें सिंगल ट्रांसफरेबल वोट सिस्टम (Single Transferable Vote) अपनाया जाता है। प्रत्येक मतदाता को उम्मीदवारों के नाम के आगे अपनी वरीयता अंक (रोमन अंकों में) लिखनी होती है। वोटिंग पूरी तरह गुप्त मतदान पद्धति से होती है।

संख्याबल NDA के पक्ष में 

उपराष्ट्रपति बनने के लिए कुल 394 मतों की जरूरत होगी जबकि 542 सदस्यीय लोकसभी में एनडीए(NDA) के पास 293 सदस्य हैं। 240 सदस्यीय राज्यसभा में भी एनडीए के पास 129 सांसद हैं। इस तरह सत्तारूढ़ एनडीए के पास 422 मत हैं। जाहिर है जीत के लिए जरूरी मतों से ये संख्या बहुत अधिक है। देखना ये है कि INDIA ब्लॉक अपना उम्मीदवार उतारता है या नहीं।

ये भी पढ़ें :-स्वतंत्रता दिवस पर पीएम मोदी ने किया ‘सुदर्शन चक्र’, रोजगार योजना और GST सुधारों पर बड़ा ऐलान

7 thoughts on “सी.पी. राधाकृष्णन होंगे अगले उपराष्ट्रपति, NDA ने अपना उम्मीदवार घोषित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *