Cast Politics बिहार में जाति को लेकर भिड़े दो दिग्गज…उकट दी एक दूसरे की जाति

जाति को लेकर बिहार के दो धुरंधर और पुराने नेता आपस में भिड़ गए हैं. दोनों बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रहे चुके हैं. जाति विवाद को लेकर दोनों नेताओं ने एक दूसरे की जाति उकट दी. जिसके बाद जाति को लेकर बिहार की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: September 27, 2024 9:14 am

Cast Politics : जाति विवाद में एक दूसरे से उलझे लालू और मांझी

बिहार में जाति को लेकर सियासी घमासान छिड़ा हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री और HAM नेता जीतन राम मांझी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बीच जाति को लेकर तिखी बयानबाजी हो रही है. मांझी ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए उन्हें ‘यादव’ नहीं बल्कि ‘गड़ेरिया’ बताया तो लालू ने भी पलटवार करते हुए मांझी पर तंज कसा औऱ कहा जीतनराम मुसहर है क्या.

मांझी ने लालू को गड़ेरिया कहा

पटना में जब पत्रकारों ने जीतन राम मांझी से लालू परिवार पर उनके आरोपों के बारे में सवाल किया तो मांझी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा, ‘वो लोग नहीं पढ़े हैं. मेरा बेटा पीएचडी है, नेट है और प्रोफेसर है. हम भी बीए ऑनर्स किए हैं। उनकी डिग्री क्या है वो बताएं? दूसरी बात यह है कि अगर वो (तेजस्वी) हमको शर्मा कहते हैं तो वो अपने पिताजी के बारे में बताएं कि उनके पिताजी जी किसके जन्मे हुए हैं. मांझी ने कहा कि गड़ेरिया के जन्मे हुए हैं. वो गड़ेरिया हैं यादव नहीं हैं’.

मांझी पर लालू ने किया पलटवार

मांझी के इस बयान पर लालू यादव ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. लालू ने सिर्फ एक लाइन में कह दिया कि ‘ऊ मुसहर हैं क्या?’ मतलब वो (मांझी) मुसहर हैं क्या ? दरअसल जाति पर सियासत तब गरमाई जब 19 सितंबर को मांझी ने अपने एक्स हैंडल अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में मांझी ने लिखा था, ‘विपक्षी दलों के गुंडे हमारे घर,दरवाजों को तोड़ सकतें पर हमारे लोगों का हौसला नहीं तोड़ सकतें.घर जलाने वाले लोगों के संरक्षक लालू पाल (गरेड़ी) जी आप राजनीति के लिए अपनी जाति छुपा सकतें हैं पर हम नहीं. हम गर्व से कहतें हैं, हम मुसहर हैं. लालू जी में हिम्मत है तो वह भी कहकर दिखाएं कि वो गड़ेरी हैं.

Cast Politics: तेजस्वी ने कहा- जीतन राम शर्मा

इसके बाद तेजस्वी ने खुले मंच से कह दिया तो ‘जीतन राम मांझी का नाम मांझी जी है, लेकिन लोग उन्हें प्यार से जीतन राम शर्मा बुलाते हैं… जीतन राम शर्मा. इसके बाद तो फिर मांझी के इस पोस्ट के बाद राजद नेता मीसा भारती ने भी हमला बोल दिया. मीसा भारती ने कहा कि अब क्या लालू प्रसाद यादव को जीतन राम मांझी से सर्टिफिकेट लेना पड़ेगा ? बिहार की राजनीति में दोनों दिग्गज नेताओं ने जाति को लेकर एक दूसरे पर हमला बोलने में सारी सीमाएं तोड़ दी.

ये भी पढ़ें:-प्रशांत किशोर के तेजस्वी यादव को ‘नौवीं फेल’ कहने पर भड़के भाजपा नेता RCP Singh

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *