केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने सोमवार को 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित (Result declared) कर दिया है। सीबीएसई बोर्ड (CBSE Board) की 12वीं की परीक्षा (12th Exam) में 87.98 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। 12वीं कक्षा में इस बार भी लड़कियों ने बाजी (Girls Won) मारी है।
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकेंगे रिजल्ट
सीबीएसई की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक कक्षा 12वीं के छात्र-छात्राएं सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकतें हैं। 12वीं के लिए इस साल लगभग 18 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी, जिसमें इस साल का कुल पास छात्रों का प्रतिशत 87.98 फीसदी रहा है। पिछले वर्ष से छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत में 0.65 फीसदी की वृद्धि हुई है।
इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 फीसदी बेहतर
सीबीएसई बोर्ड के मुताबिक इस साल लड़कियों का रिजल्ट लड़कों के मुकाबले, 6.40 फीसदी बेहतर रहा है। देशभर में 12वीं में त्रिवेंद्रम सबसे आगे रहा है। यहां का पास प्रतिशत 99.91 फीसदी है। वहीं, दिल्ली वेस्ट का पास 95.64 फीसदी रहा, जबकि दिल्ली ईस्ट का 94.51 फीसदी रहा है। अभी टॉपर की घोषणा नहीं हुई है।
12वीं में कुल 24,068 स्टूडेंट ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक किए हासिल
बोर्ड के मुताबिक सीबीएसई के 12वीं कक्षा के नतीजों में कुल 24,068 स्टूडेंट ने 95 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। वहीं, 1,16,145 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं। अधिकारियों ने बताया कि 1.22 लाख से अधिक छात्रों को ‘कंपार्टमेंट’ श्रेणी में रखा गया है। यह संख्या पिछले साल की तुलना में थोड़ी कम है। इस साल 7,126 केंद्रों पर हुई सीबीएसई की 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा में 16.21 लाख से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था।
सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024:- इस प्रकार है
लड़कियों का पास प्रतिशत- 91.52
लड़कों का पास प्रतिशत- 85.12
ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत- 50.00
स्टूडेंट रिजल्ट जारी होने पर नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करके अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे।
-सबसे पहले छात्र आधिकारिक वेबसाइट (cbseresults.nic.in.) पर जाएं।
-सीबीएसई परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।
-अब छात्र का रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी दर्ज करें।
-सबमिट बटन पर क्लिक करें।
-सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम 2024 स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।
-अब परिणाम को डाउनलोड करे लें।