Champions Trophy 2024: हॉकी में भारत ने चीन को हराकर 5वीं बार जीता खिताब

Asian Champions Trophy में भारतीय टीम ने अपना पांचवां खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. मंगलवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने चीन को उसी के घर में 1-0 से शिकस्त दी है. यह मुकाबला चीन के हुलुनबुइर में हुआ. इससे पहले भारतीय टीम ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ कोरिया को 4-1 से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी.

Written By : अभिनव कुमार | Updated on: September 18, 2024 8:08 am

भारतीय हॉकी टीम ने चीन को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार Asian Champions Trophy जीत ली है। चीन के हुलुनबुइर शहर में आज खेले गए फाइनल मुकाबले में हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी वाली भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम की ओर से एकमात्र गोल चौथे क्वार्टर में जुगराज सिंह ने किया।

भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया को 4-1 से रौंदते देते हुए फाइनल में जगह बनाई थी। दूसरी ओर चीन की टीम पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंची थी।

भारतीय टीम ने टूर्नामेंट में अजेय रहते हुए एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है। भारतीय टीम इसके पहले चार बार एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुकी है और टीम ने रिकॉर्ड पांचवीं बार ट्रॉफी अपने नाम की है। हालांकि चीन को हराने में भारतीय टीम के पसीने छूट गए मगर टीम ने आखिरकार 1-0 से जीत हासिल करते हुए भारतीय फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया।

हरमनप्रीत की कप्तानी में भारत ने जीता दूसरा गोल्ड

कप्तान हरमनप्रीत सिंह की कप्तानी में भारत ने Champions Trophy में बैक टू बैक दूसरा गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। Champions Trophy 2024 में हरमनप्रीत सिंह पूरे टूर्नामेंट में अपने दमदार खेल से छाए रहे। उन्होंने भारत के लिए 7 गोल दाग कर टॉप स्कोरर रहे। यही कारण है कि उन्हें हीरो ऑफ द टूर्नामेंट खिताब से नवाजा गया। हालांकि, फाइनल मैच में उन्होंने गोल के अवसर को गंवा दिया, लेकिन इसके बावजूद टीम इंडिया चैंपियन बनने में सफल रही।

जुगराज सिंह ने किया दमदार गोल

जब दोनों टीमों के बीच तीसरे क्वार्टर तक कोई गोल नहीं हुआ। ऐसे में लग रहा था कि मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में चला जाएगा। लेकिन इसके बाद जुगराज सिंह ने बेहतरीन मैदानी गोल करके टीम को मैच में 1-0 की बढ़त दिला दी। इससे भारतीय हॉकी टीम को जीतने की उम्मीदें बढ़ गईं। इसके बाद भारत ने चीन को गोल करने का कोई मौका नहीं दिया। जुगराज का फाइनल में किया गोल टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम साबित हुआ।

तीसरे स्थान पर रहा पाकिस्तान

भारत से फाइनल में हारने वाली मेजबान चीन की टीम दूसरे स्थान पर रहते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा पड़ोसी देश पाकिस्तान ने ब्रॉन्ज मेडल के मैच में साउथ कोरिया को हराकर तीसरे स्थान पर अपना कब्जा जमाया। इस तरह पाकिस्तानी टीम ने तीसरे स्थान पर रही।

यह भी पढ़ें:-पंजाबी फिल्म ‘Sucha Soorma’ का दिल्ली में हुआ प्रमोशन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *