पाकिस्तान में फिर बवाल के आसार ! Imran Khan के हजारों समर्थकों ने किया इस्लामाबाद कूच

पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की रिहाई को लेकर एक बार फिर आंदोलन तेज होता दिख रहा है. पूर्व पीएम इमरान खान के हजारों समर्थक इस्लामाबाद (Islamabad) की ओर बढ़ रहे हैं. पीटीआई समर्थकों ने आज विशाल रैली के आयोजन का एलान किया है. प्रशासन हाई अलर्ट पर है. स्कूल और कॉलेज को बंद रखने का निर्देश दिया गया है.

Written By : संतोष कुमार | Updated on: August 22, 2024 11:08 am

Imran Khan की रिहाई की मांग तेज

इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक- ए- इंसाफ (पीटीआई)  के समर्थकों ने आज 22 अगस्त को इस्लामाबाद में विशाल रैली के आयोजन का एलान किया है. इसे देखते हुए प्रशासन हाई अलर्ट पर है. राजधानी के सभी स्कूल और कॉलेज को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं .

जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व पीएम Imran Khan की रिहाई की मांग उनके समर्थकों ने तेज कर दी है. पूर्व पीएम इमरान खान वर्ष 2023 के मई माह से ही जेल में बंद हैंज्एञौर उनकी रिहाई के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इसी वजह से एक बार फिर इमरान खान के हजारों समर्थकों ने पाकिस्तान के सड़कों पर उतरने का फैसला किया है.

इमरान समर्थकों का सड़कों पर उतरने का फैसला

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थक आज 22 अगस्त को फिर पूर्व पीएम इमरान खान की रिहाई को लेकर सड़कों पर उतरेंगे. इसमें खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और पंजाब प्रांत से हजारों की संख्या में पीटीआई समर्थक इस्लामाबाद पहुंच सकते हैं. पाकिस्तान के प्रशासन को डर है कि यह रैली पिछले साल मई जैसे हालात न पैदा कर दे.

प्रशासन ने रैली के लिए आदेश नहीं दिया

इमरान खान द्वारा स्थापित पार्टी को पहले दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) को रद्द करने के बावजूद पीटीआई ने आज (गुरुवार) संघीय राजधानी में जलसा आयोजित करने की घोषणा की है. आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि संघीय राजधानी में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह निर्णय लिया गया है.

सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला

रैली के आयोजन को देखते हुए सुरक्षा के मद्देनजर इस्लामाबाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को सभी सार्वजनिक और निजी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें:-

सुरक्षा परिषद में पाकिस्तान ने अलापा कश्मीर राग…भारत ने दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें:- Pakistan Protest: पाकिस्तान में पश्तूनों का विद्रोह, फायरिंग में 10 की मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *