Chhattisgarh: बीजापुर में नक्सलियों का हमला, 8 CRPF जवान हो गए शहीद

Chhattisgarh: IED बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों से भरी गाड़ी पर IED ब्लास्ट किया। हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई। कुटरू मार्ग पर हुई इस घटना के बाद मुठभेड़ जारी है।

Chhattisgarh Naxal Attack
Written By : दीक्षा शर्मा | Updated on: January 6, 2025 8:57 pm

Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने जवानों से भरी गाड़ी को उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि हमले में 8 जवान और एक ड्राइवर की मौत हो गई। यह हमला बीजापुर के कुटरू मार्ग पर बेदरी-अंबेली नाला के पास किया गया। मौके पर अब भी मुठभेड़ जारी है।

IED ब्लास्ट में जवानों की गाड़ी उड़ी

जानकारी के मुताबिक, बीजापुर के कुटरू मार्ग पर नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है। हमले में जवानों की गाड़ी को उड़ा दिया गया है। नक्सलियों ने IED ब्लास्ट कर हमला किया है। हमले में 9 जवानों की मौत की पुष्टि की गई है। कुछ जवानों के गंभीर रूप से घायल होने की भी सूचना है। DRG दंतेवाड़ा के सात जवानों के मारे जाने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार मुठभेड़ अभी जारी है।

नक्सलियों की तलाश के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके

बताया जा रहा है कि जिस जगह यह हमला हुआ है, वह नक्सलियों का इलाका है। कुटरू के पास अबूझमाड़ का इलाका लगता है। हमले की खबर मिलने के बाद दंतेवाड़ा से अतिरिक्त सुरक्षाबलों को मौके पर भेजा गया है। कई जवानों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को हेलीकॉप्टर से रायपुर लाने की तैयारी की जा रही है। जवानों के काफिले में एक से अधिक वाहन चल रहे थे।

ऑपरेशन से लौट रहे थे जवान, बारूदी सुरंग विस्फोट किया 

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल विरोधी ऑपरेशन चीफ विवेकानंद सिन्हा ने मीडिया बताया कि डीआरजी दंतेवाड़ा के सभी जवान बीजापुर के कुटरू के पास ऑपरेशन से लौट रहे थे, तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया। जवानों के हताहत होने के बारे में उन्होंने कहा कि पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

शर्मनाक हार के साथ ही भारतीय टीम का डब्ल्यूटीसी के फाइनल में जाने का सपना टूटा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *