लोकसभा चुनाव के दौरान आप के नेताओं की राजनीतिक साख दांव पर है। सीएम केजरीवाल इस वजह से तनाव में हैं और जेल में उनका शुगर लेवल बढ़कर 320 तक पहुंच गया है।अब ब्लड शुगर (Blood Sugar)नियंत्रित करने के लिए उन्हें इंसुलिन के इंजेक्शन दिए जा रहे हैं। यहां ये उल्लेखनीय है कि आप के तेज तर्रार नेता मनीष सिसोदिया भी शराब नीति घोटाले में तिहाड़ जेल में ही हैं। इसलिए लोक सभा चुनाव के दौरान प्रचार अभियान के आप के दोनों शीर्ष नेताओं में कोई उपलब्ध नहीं है।
सात मई तक जेल में ही रहेंगे आम आदमी पार्टी के प्रमुख
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट ने हर दिन 15 मिनट चिकित्सक से मिलने देने की उनकी मांग सोमवार को ही खारिज कर दी थी लेकिन शुगर लेवल बढ़ने के बाद जेल में उन्हें मंगलवार को पहली बार इंसुलिन की सूई दी गई। इसी कोर्ट ने मंगलवार को भारत राष्ट्र समिति(BRS) की नेता और तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता और चनप्रीत सिंह की भी न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी। सभी दिल्ली शराब घोटाले के ही आरोपी हैं। इन सबकी जमानत पर 7 मई को ही फिर सुनवाई होनी है। इस बीच शराब नीति मामले में प्रमुख भूमिका निभाने वाले दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री और आबकारी विभाग के प्रभारी मनीष सिसोदिया की जमानत पर अगली सुनवाई 26 अप्रैल को होनी है।
दिल्ली में छठे चरण में होना है मतदान, चुनाव प्रचार प्रभावित
चुनाव विश्लेषकों का कहना है कि यदि आप के नेता जेल में नहीं होते तो आम आदमी पार्टी पूरे दमखम के साथ दिल्ली और पंजाब में चुनाव लड़ती और बीजेपी को शायद मजबूती से टक्कर देती। माना जाता है कि अल्पसंख्यक खासकर मुस्लिम और सिख आप के वोट बैंक का मजबूत आधार है लेकिन चार दिन पहले ही दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में अवैध रूप से भर्तियां करने के आरोपी रहे विधायक अमानतुल्ला खान से प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने 13 घंटे तक पूछताछ की है। यहां ये बात उल्लेखनीय है कि देश की राजधानी दिल्ली में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है। दिल्ली प्रदेश की सत्ता पर काबिज आप के संजय सिंह, आतिशी और सौरभ भारद्वाज जैसे नेताओं को चुनाव मैदान की जगह जेल और अपने नेताओं को जमानत दिलाने के लिए कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।