Commando को नंगाकर पीटने वाले 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड, मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के हस्तक्षेप के बाद हुई कार्रवाई

राजस्थान के जयपुर से एक वीडियो सामने आया है जहां पुलिसकर्मी एक मिलिट्री कमांडो को थाने के अंदर नंगा करकर पीट रहे हैं और उसके बाद इससे भी बेशर्मी भरा कार्य करते हुए-" पुलिस भारतीय सेना की बाप है "जैसे नारे लगवाए। उद्योग व सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को जैसे ही इस घटना के बारे में पता चला वह सीधा थाने पहुंचे और चारों पुलिस कर्मियों की क्लास ली व उन्हें जांच पूरी होने तक सस्पेंड करा दिया।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 13, 2024 8:58 pm

Commando के साथ हुई घटना राजस्थान की राजधानी जयपुर की है, जहां 4 पुलिसकर्मियों ने भारतीय सेना के एक कमांडों के साथ दुर्व्यवहार में बेशर्मी की सारी हदें  पार कर दीं। उन्होंने सबसे पहले कमांडो को नंगा करके पीटा और बेशर्मी की हद तो तब हो गई जब पुलिसकर्मियों ने कमांडो से ” पुलिस भारतीय सेना का बाप है” जैसे नारे लगवाए। इस घटना का वीडियो जैसे ही वायरल हुआ राजस्थान के  उद्योग व सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने थाने पहुंचकर पुलिसकर्मियों की क्लास ली व उन्हें जांच पूरी होने तक सस्पेंड करा दिया।

ये है मामला 

 घटना जयपुर के शिप्रापथ थाने की है जहां सेना के एक Commando अरविंद  छुट्टी पर अपने घर जयपुर आया था।  इस समय वह जम्मू- कश्मीर के बारामूला जिले में तैनात है। 11 अगस्त की सुबह वह अपने किसी दोस्त के केस की जानकारी लेने थाने गया था, जहां पुलिसकर्मियों की अरविंद से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। उसके बाद सब इंस्पेक्टर बृजलाल, कांस्टेबल शिवराज, रोशन और दयाराम चारों ने मिलकर अरविंद को पीटना शुरू कर दिया, उन्होंने बड़ी बेशर्मी से सबसे पहले अरविंद को नंगा किया व उसके बाद उससे ” पुलिस भारतीय सेना का बाप है ” जैसे स्लोगन बुलवाए।

 उसके बाद शाम को जैसे ही अरविंद को छोड़ा गया, वह सीधे राज्य के उद्योग व सैनिक कल्याण मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर के पास पहुंचा व सारी बात बताई।

सैनिक कल्याण मंत्री ने लगाई क्लास

जैसे ही मंत्री राठौर को इस बात की खबर लगी वह सीधे शिप्रापथ थाने पहुंचे और सभी पुलिसकर्मियों के सामने उन चारों की क्लास लगाई।  उन्होंने  बीच में बोलने पर एसीपी संजय शर्मा को भी लताड़ा और पुलिस कमिश्नर बीजू जार्ज जोसेफ से चारों पुलिसकर्मियों को जांच पूरी होने तक सस्पेंड करने को कहा।

सस्पेंड हुए सब इंस्पेक्टर का पक्ष

सब इंस्पेक्टर बृजलाल ने बताया कि वह अधिकारियों के निर्देशानुसार हुक्का बार पर कार्रवाई करने गए थे। उन्हें किसी को छोड़ने के आदेश नहीं थे, लेकिन एक व्यक्ति अभद्रता से बात करते हुए सिफारिश करने लगा। उसके बाद वह वहां से चले गए, और फिर क्या हुआ उन्हें कुछ नहीं पता।

यह भी पढ़ें :-

FIR on policemen :13 लाख का गबन करने वाले पुलिसकर्मी 13 साल बाद फिर फंसे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *