Commercial Gas सिलेंडर 72 रुपये हुआ सस्‍ता, नई दरें एक जून से लागू

जून महीने के पहले दिन महंगाई के र्मोचे पर राहत देने वाली खबर है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 72 रुपये तक की कटौती की है। नई दरें आज (शनिवार) से लागू हो गईं है।

Written By : पी. शंकर | Updated on: June 1, 2024 10:38 am

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के अंतिम चरण के मतदान के बीच जून महीने के पहले दिन महंगाई के र्मोचे पर राहत देने वाली खबर है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 72 रुपये तक की कटौती की है। नई दरें आज (शनिवार) से लागू हो गईं है।

कमर्शियल गैस 72 रुपये प्रति सिलेंडर तक हुआ सस्‍ता

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्‍ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस की कीमत अब 69.50 रुपये घटकर 1676 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। कोलकाता में इसकी कीमत अब 72 रुपये कम होकर 1787 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर 69.50 रुपये सस्‍ता होकर अब 1629 रुपये में मिलेगा। वहीं, चेन्नई में इसकी कीमत घटकर 1840.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है।

चंडीगढ़ में 19 किलोग्राम वाला सिलेंडर 1697 रुपये में मिलेगा

देश के अन्‍य राज्‍यों चंडीगढ़ में 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर सस्‍ता होकर 1697 रुपये में मिलेगा। पटना में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव घटकर 1932 रुपये हो गया है। वहीं, भोपाल में कमर्शियल गैस सिलेंडर 1704 रुपये में मिलेगा, जबकि लखनऊ में 19 किलोग्राम का कमर्शियल गैस 2050 रुपये में मिलेगा।

लगातार तीसरे महीने कमर्शियल गैस के दाम में कटौती की गई

ये लगातार तीसरा महीना है जब 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती की गई है। इससे पहले एक मई को ऑयल कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 19 रुपये कम किए थे। मई में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम दिल्‍ली में 1745.50 रुपये, कोलकाता में 1859 रुपये, मुंबई में कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1698.50 रुपये और चेन्नई में 1911 रुपये प्रति सिलेंडर थे।

तेल एवं गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस का दाम नहीं घटाया

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में यह 803 रुपये प्रति सिलेंडर, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये का एलपीजी सिलेंडर मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *