Commercial LPG cylinder price : अगस्त 2024 की पहली तारीख के साथ ही LPG की कीमतों में बदलाव हुआ है। अब सरकारी तेल और गैस मार्केटिंग कंपनियों ने आज से कमर्शियल LPG सिलेंडर महंगे कर दिए है। यह कीमत आज यानी एक अगस्त से लागू होगी। हालांकि, राहत की बात ये है कि घरेलू सिलेंडर के दामों में बदलाव नहीं हुआ है। दरअसल, सरकारी तेल कंपनियों ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि आज से अलग-अलग शहरों में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडरों के कीमतों में 8 से 9 रुपए की बढ़ोतरी की गई हैं।
जानें बड़े शहरों में क्या हैं कीमतें
LPG गैस की कीमत बढ़ रही है और कुछ शहरों में इसकी कीमत दूसरों के मुकाबले 8-9 रुपये अधिक है। आइए जानें आपके शहर में इसकी कीमत कितनी है।

लगातर 4 महीने से घट रहे थे कमर्शियल LPG के दाम
पिछले चार महीनों से कारोबार में इस्तेमाल होने वाले बड़े गैस टैंक की कीमतें सस्ती हो रही थीं। जून में इनमें 19 रुपये, मई में 19 रुपये और अप्रैल में 30.5 रुपये की कमी आई थी। लेकिन इससे पहले लगातार तीन महीनों तक कीमतें बढ़ी थीं।
घरों में काम आने वाले LPG सिलेंडरों की कीमतों में बदलाव नहीं
महंगे होते कमर्शियल LPG सिलेंडरों के बीच घरेलू गैस सिलेंडरों के उपभोक्ताओं को राहत है। घरेलू गैस सिलेंडरों की कीमतों में आखिरी बार बदलाव लोकसभा चुनावों से पहले 9 मार्च को हुआ था। तब इसकी कीमतों में 200 रुपए की कटौती की थी। फिलहाल दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये है।
ये भी पढ़ें: Supaul Crime News : बिहार में पहली कक्षा के बच्चे ने सहपाठी को मारी गोली, स्कूल प्रबंधन हो गया फरार!