कांग्रेस पार्टी ने 47 साल पुराने 24 अकबर रोड के मुख्यालय को अलविदा कहकर दिल्ली के कोटला रोड पर स्थित ‘इंदिरा भवन’ में अपना नया मुख्यालय स्थापित कर लिया है। बुधवार को कांग्रेस की संसदीय दल प्रमुख सोनिया गांधी ने इस नए कार्यालय का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक पल के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
नई शुरुआत का प्रतीक
उद्घाटन समारोह की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ हुई, जिसके बाद सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे ने औपचारिक रिबन काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। इसके बाद खड़गे, सोनिया और राहुल गांधी ने भवन के अंदर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने स्वागत भाषण देते हुए इस नए कार्यालय के निर्माण कार्य को सोनिया गांधी के अध्यक्षीय कार्यकाल की देन बताया।
केसी वेणुगोपाल ने एलएंडटी कंपनी को इस भवन के निर्माण के लिए धन्यवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई कि यह नया मुख्यालय पार्टी के लिए नई ऊर्जा और प्रेरणा का स्रोत बनेगा।
पार्टी को फिर से खड़ा करने की उम्मीद
पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने संबोधन में कहा कि नया मुख्यालय कांग्रेस के लिए नई शुरुआत का प्रतीक है। उन्होंने कहा, “यह स्थान हमें हमारी जिम्मेदारियों की याद दिलाता है। हमें अपने मूल सिद्धांतों पर खरा उतरना होगा और देश की सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहना होगा।”
राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि यह भवन केवल ईंट-पत्थरों का ढांचा नहीं है, बल्कि यह देश की मिट्टी और मेहनत से बना है। उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत पर हमला बोलते हुए कहा कि उनका संविधान और स्वतंत्रता संग्राम को लेकर दिया गया बयान हर भारतीय का अपमान है। उन्होंने कहा, “यह बयान न केवल असंवैधानिक है, बल्कि देशद्रोह के समान है। किसी भी अन्य देश में ऐसे बयान देने वाले को गिरफ्तार किया जाता।”
इतिहास से सबक और भविष्य की ओर कदम
24 अकबर रोड के मुख्यालय में पार्टी ने 47 साल तक कार्य किया। आपातकाल के बाद जब पार्टी संकट में थी, तब यहीं से इसे नई दिशा दी गई। अब जब कांग्रेस 2014 से सत्ता से बाहर है और लगातार तीन लोकसभा चुनाव हार चुकी है, ऐसे में यह नया मुख्यालय पार्टी के पुनर्निर्माण की उम्मीद के रूप में देखा जा रहा है।
पार्टी नेता सचिन पायलट ने इस मौके पर कहा, “यह हमारे लिए एक नई शुरुआत है। हमें विश्वास है कि यह बदलाव पार्टी और देश दोनों के लिए बेहतर होगा।”
यह भी पढ़े: जयंती पर हुआ ‘विशुद्धानंद स्मृति-सम्मान’ और कवि-सम्मेलन का आयोजन