Cricket : 17 मई से फिर शुरू होगा IPL, 3 जून को होगा फाइनल

भारत-पाकिस्तान के बीच उपजे युद्ध के हालात के मद्देनजर स्थगित हुए इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL  के मैच 17 मई से फिर शुरू हो जाएंगे। इसका फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। इसकी आधिकारिक घोषणा आज 12 मई को की गई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की ओर से इसकी जानकारी देते हुए कहा कि बचे हुए मैच 6 स्थानों पर खेले जाएंगे । उल्लेखनीन है कि लीग स्तर पर अभी 13 मैच बचे हुए हैं।

Written By : डेस्क | Updated on: May 12, 2025 11:30 pm

Indian Premier League (IPL) के प्ले ऑफ स्टेज के मैच 29  मई से शुरू होंगे। ज्ञात हो कि पाकिस्तान की ओर से किए  जा रहे ड्रोन हमलों के मद्देनजर 9 मई को आईपीएल के मैच स्थगित करने पड़े थे। धर्मशाला में 8 मई तो चल रहे दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स के मैच को बीच में ही स्थगित कर स्टेडियम के फ्लड लाइट्स को ऑफ करना पड़ा था और दर्शकों को घर वापस भेज दिया गया था।  अब ये मैच 24 मई को खेला जाएगा। ये अब धर्मशाला में नहीं होकर जयपुर में होगा।

नए कार्यक्रम के मुताबिक बेंगलुरु और लखनऊ के मैच से आईपीएल की 17 मई को शुरुआत होगी। ये मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। आईपीएल के लिए चयनित स्थलों में दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, जयपुर  और अहमदाबाद में बाकी के मैच खेले जाएंगे। 11 दिन में लीग स्तर के शेष 13 मैच खेले जाएंगे। यानि रविवार 18 और 25 मई को दो-दो मैच होंगे।

लीग में शीर्ष पर रहने वाली चार टीमों के बीच होने वाले प्ले ऑफ मुकाबले कहां होंगे ये अभी तय नहीं है। इसका निर्णय बाद में लिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पहले ये मुकाबले कोलकाता और हैदराबाद में होने थे। दोनों शहरों में 2-2 प्ले ऑफ मैच होने थे।

IPL 2025 में 7 मई तक कुल 57 मैच हो चुके हैं जबकि कुल 74 मैच होने हैं। अभी जिन टीमों के मैच होने हैं उनमें मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और राजस्थान के दो-दो लीग मैच बाकी हैं जबकि शेष टीमों के तीन-तीन मैच होने हैं। राजस्थान, हैदराबाद और चेन्नई यानी कुल 3 टीमें पहले ही प्ले ऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं। बाकी 7 टीमों की उम्मीद अभी कायम है। IPL  स्थगित करने के बाद जिन विदेशी खिलाड़ियों और स्टॉफ को उनके देश वापस भेज दिया गया था उन्हें अब वापस बुलाने की तैयारी चल रही है।

ये भी पढ़ें :- भारत-पाकिस्तान में युद्ध के हालात से IPL-2025 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *