Shivam Dube जो कि टीम इंडिया के ऑलराउंडर प्लेयर हैं, उनकी पत्नी अंजुम खान (Anjum Khan), BJP नेत्री पर गंभीर आरोप लगाकर सुर्खियों में हैं। अंजुम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिससे सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। अंजुम ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता को गिरफ्तार करने की मांग की है। उनकी एक इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो गई है और इसने काफी विवाद खड़ा कर दिया है।
अंजुम ने बीजेपी नेता नाजिया इलाही खान को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने इसमें मुस्लिमों से नाज़ीवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की।
Anjum Khan ने पोस्ट में क्या लिखा
बीजेपी सदस्य नाजिया इलाही खान ने दावा किया है कि वह मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ती हैं और मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ धार्मिक रीति-रिवाजों में भेदभाव की निंदा करती हैं। लेकिन अंजुम ने आरोप लगाया है कि नाजिया पैगंबर मोहम्मद के बारे में झूठे बयान दे रहीं हैं और उनके खिलाफ गलत प्रचार कर रहीं हैं। अंजुम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि अगर आपको पैगंबर का अपमान होने पर गुस्सा नहीं आता है तो आपका ईमान मर चुका है और अगर आपका ईमान ज़िंदा है तो इसकी रिपोर्ट करें और मेरे साथ लिखें #ArrestNaziaElahiKhan।
अंजुम ने आगे लिखा कि सभी दोस्तों, अब समय आ गया है कि नाजिया खान के बारे में आवाज उठाई जाए। पहले वो मुसलमानों के खिलाफ बोलती थीं और अब हमारे नबी के बारे में भी बकवास कर रहीं हैं।
पोस्ट करने के कुछ देर बाद ही कर दिया डिलीट
अंजुम ने यह पोस्ट शेयर करने के कुछ देर बाद ही इसे सोशल मीडिया से डिलीट कर दिया। इस बीच कई यूजर्स ने कहा है कि यह नाजिया खान के खिलाफ हिंसा भड़काने वाला है। साथ ही लोगों ने अंजुम के बयान की निंदा भी की है।
नाजिया इलाही खान का अंजुम खान को जवाब
शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान के पोस्ट पर नाजिया खान ने भी पलटवार किया है। उन्होंने लिखा है कि मैडम आपने एक हिंदू से शादी की है, मुस्लिम शरीयत के हिसाब से आप इसका हिस्सा नहीं हैं। भारतीय क्रिकेटर और CSK प्लेयर शिवम दुबे की पत्नी, आप मेरे खिलाफ हिंसा भड़काने वाली, झूठी, मनगढ़ंत स्टोरी पोस्ट कर रहीं हैं। राहुल के कहने पर तेलंगाना से यह मनगढ़ंत कहानी फैलाई जा रही है, इसलिए जय शाह (Jai Shah) इस खिलाड़ी पर नजर रखें। नाजिया ने लिखा है कि हो सकता है कि यह महिला कांग्रेस का हिस्सा हो।
कौन हैं अंजुम खान?
अजुम खान, मशहूर क्रिकेटर शिवम दुबे (Shivam Dube) की पत्नी हैं। दोनों ने 2021 में मुंबई में शादी की थी। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन करने वाली अंजुम ने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। वह कई हिंदी धारावाहिकों और म्यूजिक एल्बम में नज़र आ चुकी हैं। वह बॉलीवुड फिल्मों में डबिंग करके भी स्क्रिप्ट को जीवंत करने का काम करती हैं। 2024 तक उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 1-2 करोड़ रुपये है।
ये भी पढ़ें: BJP President के नाम पर हुई चर्चा, नड्डा के बाद कौन संभालेगा भाजपा की कमान?