Patna Crime : अपराधियों का उत्पात, दो भाइयों समेत 3 गोली मारी, एक की मौत

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों को किसी का खौफ नहीं है। उन्होंने दो सगे भाइयों सहित तीन लोगों को गोली मार दी जिसमें एक की मौत हो गई। घटना रामकृष्ण थाना क्षेत्र के पिपराही गांव की है।

गोली चलाने वाले अपराधी सीसीटीवी कैमरे में कैद
Written By : काव्या शर्मा | Updated on: July 28, 2024 12:42 am

Patna Crime: तीन चार बाइक सवार बदमाशों ने राजद नेता वेद प्रकाश के बाजार में घुसकर इलेक्ट्रिक दुकान चलाने वाले दो भाइयों शिवम कुमार (23 वर्ष) और गजेंद्र कुमार (28 वर्ष) के साथ पहले मारपीट की फिर दोनों को गोली मारकर घायल कर दिया, फिर शेखपुरा में इन बदमाशों ने छड़- सीमेंट की दुकान चलाने वाले राजेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी।

ललन सिंह हत्याकांड में गवाह थे राजेश

नेता वेद प्रकाश के मार्केट के पास शुक्रवार की देर रात 8-10 अपराधी बाइक से आए और मार्केट में शिवम कुमार (23 वर्ष) और गजेंद्र कुमार (28 वर्ष) की इलेक्ट्रिक दुकान है। वहां से झगड़ा करने के बाद दोनों को गोली मार दी। फिर वहां से सभी बाइक सवार होकर फरार हो गए और शेखपुरा जाकर  छड़-सीमेंट की दुकान चलाने वाले राजेश कुमार के सीने में गोली मार दी. राजेश की वहीं मौत हो गई। बता दें कि राजेश ललन सिंह हत्याकांड के गवाह थे.

इससे गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर में लगा दी आग

इस घटना से गुस्साए लोगों की भीड़ ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी सोनू के घर में आग लगा दी। सोनू इस इलाके का बड़ा अपराधी माना जाता है और उसी ने अपराधियों का गैंग बना लिया है। इस वारदात को उसी ने अंजाम दिया है। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसके घर में लगी आग पर काबू पाया। इसके बाद पटना सिटी के डीएसपी गौरव कुमार व कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि घटना के संबंध में सिटी एसपी पूर्वी भारत सोनी से व्यापक जानकारी मांगी गई है। आरोपित जल्द गिरफ्त में होंगे। वहीं, सिटी एसपी ने बताया कि एक दुकानदार की मृत्यु हो गई है, जबकि दो लोग घायल हैं। आरोपितों की पहचान कर ली गई है। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

दबदबा कायम करने के लिए की फायरिंग

वहां के लोगों ने बताया कि वारदात को शेखपुरा निवासी रामबाबू सिंह के बेटे सोनू और मिठ्ठू ने 10-15 गुर्गों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। लगभग 3 महीने पहले सोनू ने ललन सिंह की हत्या की थी। इस मामले में राजेश गवाह भी थे।

 धक्का-मुक्की के बाद चलाई गोली

जानकारी के मुताबिक आरोपित सोनू शराब के कारोबार से भी जुड़ा है। नशे में धुत सोनू और मिठ्ठू पहले राजेश की दुकान पर पहुंचे, और फिर पता चला कि उनकी दुकान का शटर गिर गया है। इसके बाद उन्हें गजेंद्र और शिवम से लड़ाई की। दोनों भाई आरोपी से हाथपाई करने लगे। इसी बीच सोनू और मिठ्ठू ने फायरिंग कर दी। गजेंद्र के पीठ और सोनू की जांच में गोली लगी। दोनों भाई खून से लतपथ हालत में वही पर गिर पड़े, जिसके बाद आरोपित राजेश की तलाश में आगे बढ़े और उनकी शेखपुरा मोहल्ले में गोली मारकर हत्या कर दी। 

ये भी पढ़ें :-Updated Patna Crime : बिहार की राजधानी पटना में 24 घंटे में हत्या समेत दो बड़ी वारदात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *