ACB छापे में नगर निगम अधिकारी के घर मिले करोड़ों नकद, मंगानी प़ड़ी मशीन

तेलंगाना के निजामाबाद में भ्र्ष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti- Corruption Bureau) ने निजामाबाद नगर निगम के अधीक्षक और प्रभारी राजस्व अधिकारी दसारी नरेंद्र के आवास पर छापेमारी की और 2.93 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। इसके साथ ACB ने उनकी पत्नी और मां से जुड़े बैंक खातो में रखें 1.10 करोड रुपये भी जब्त कर लिए। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई।

Written By : सुनील कुमार साहू | Updated on: August 10, 2024 11:43 pm

ACB, Telangana : घटना   तेलंगाना से 150 km दूर निजामाबाद शहर की है। वहां की ACB  को पता चला कि शहर के निजामाबाद नगर निगम के अधीक्षक और प्रभारी राजस्व अधिकारी दसारी नरेन्द्र  ने आय से ज्यादा संपत्ति इकट्ठा कर रखी है। इस सूचना पर शुक्रवार को  नगर निगम अधीक्षक के आवास पर छापेमारी की तो सबकी आंखें फटी की फटी रह गईं, ACB ने नगर निगम अधीक्षक नरेंद्र के यहां से तलाशी के दौरान 2. 93 करोड रुपये और उनकी पत्नी और मां के बैंक खातों से  1.10 करोड़ रुपये और 51 तोला सोना भी जब्त किया। ACB ने बताया कि  इन सब का मूल्य लगभग 6 करोड़ रुपये है।

 यह है मामला

निजामाबाद नगर निगम अधीक्षक दसारी नरेंद्र ने अपने पद का दुरुपयोग कर आय से इतनी अधिक संपत्ति एकत्र कर रखी थी कि नकदी गिरने के लिए नोट गिनने वाली मशीनें मंगानी पड़ीं। ACB ने नगर निगम के अधिकारी के आवास पर छापेमारी की तो शुरू में तो कुछ नहीं मिल रहा था,  पर गहन तलाशी करने पर 2.93 रुपए नकदी सहित अकूत नाजायज संपत्ति का पता चला। एसीबी ने सारी संपत्ति जब्त कर ली। बाद में जब छापेमारी में शामिल अधिकारियों की टीम ने जब्त  की गई संपत्तियों की कीमत लगाई तो वह करीब 6 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की आंकी गई। एसीबी ने नगर निगम अधीक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।

किनकिन धाराओं में दर्ज हुआ मामला

एसीबी ने कहा कि नगर निगम अधीक्षक नरेंद्र के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत मुकदमा चलाया जाएगा और इनके ऊपर धारा 13(1) (बी) और 13 (2) के तहत आय से अधिक संपत्ति का का केस चलेगा। गिरफ्तारी के बाद नरेंद्र को हैदराबाद में एसपीई और ए.सी.बी. मामलों की विशेष न्यायाधीश के सामने पेश किया गया।

यह भी पढ़ें :-

Chhattisgarh Scam : EOW ने रमन सिंह के प्रमुख सचिव रहे अमन सिंह की जांच बंद की, अनिल टुनेजा मुसीबत में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *