CUET UG 2024: NTA ने जारी किया प्रोविजनल आंसर की, बताई Re-Test की डेट भी

क़ामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG Exam) का एक बड़ा अपडेट आया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने इसका (Provisional Answer Key) जारी कर दिया है। इसके साथ ही री-एक्जाम की तिथि भी घोषित की है।

Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: July 8, 2024 5:23 pm

NTA ने ये भी कहा है कि छात्र इसके आंसर को कल यानी 9 जुलाई की शाम 6 बजे तक चुनौती दे सकते हैं। इसके लिए जिस उत्तर को चुनौती दी जाएगी उसके लिए 200 रुपये ऑनलाइन फी जमा करनी होगी,जिसे वापस नहीं किया जाएगा। इसके बाद विशेषज्ञों की टीम उस उत्तर की जांच करेगी।

NTA ने यह भी कहा है कि (CUET UG 2024 Exam) के आयोजन को लेकर जिन लोगों ने शिकायत दर्ज कराई है यदि उनकी शिकायत सही पाई गई तो उनके लिए फिर से परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। टेस्टिंग एजेंसी ने (CUET UG Re- Exam 2024) के बारे में कहा है कि ये परीक्षा  15 जुलाई से 19 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। CUET UG Re- Exam 2024) के लिए एजेंसी द्वारा फिर से एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। एडमिट कार्ड री-एग्जाम (Admit Card Re-Exam) की तय तारीख से  3 से 4 दिन पहले जारी कर दिया जाएगा।

सीयूईटी यूजी 2024 डिटेल के लिए वेबसाइट

(CUET UG 2024) के री-एक्जाम से संबंधित विस्तृत ब्यौरा exam.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं और उम्मीदवार सीयूईटी यूजी एडमिट कार्ड (CUET UG Re-Exam का एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट (Official Websites) से  माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। NTA ने ये स्पष्ट कर दिया है कि ये री-एक्जाम  केवल कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगा।  

उल्लेखनीय है कि देश भर के 13 लाख से अधिक छात्र कॉलेजों में दाखिला के लिए इस परीक्षा में शामिल हुए थे। पहली बार ये परीक्षा कंप्यूटर और पेन व पेपर दोनों तरीके से यानी हैब्रिड मोड में आयोजित की गई है। 15 पेपर्स की परीक्षा कागज कलम से हुई थी जबकि शेष 48 विषयों की परीक्षा कंप्यूटर से माध्यम से ली गई थी। कुछ केंद्रों पर परीक्षा के आयोजन में गड़बड़ी की शिकायत एनटीए को मिली थी। उन्हीं शिकायतों के आधार पर NTA ने वैसे छात्रों के लिए फिर से परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया है। उम्मीद की जा रही है कि (CUET UG 2024) का रिजल्ट दो दिनों बाद एनटीए जारी कर देगा।

ये भी पढ़ें: –CUET UG 2024 का रिजल्ट जानें कब तक होगा जारी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *