परीक्षा के आयोजन के बाद नतीजे एक माह में यानी 30 जून तक घोषित किए जाने थे। हालांकि, इस परिणाम के अब तक नहीं आने से इस परीक्षा में शामिल हुए 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार और बढ़ गया है। कालेजों में दाखिला इस एग्जाम में मिले नंबरों के आधार पर ही मिलेगा। सीयूईटी यूजी (CUET-UG) ने अब तक इसके प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) भी नहीं जारी किया है। अब उम्मीद की जा रही है कि दो तीन दिनों में इसे जारी किया जाएगा। 2024 परीक्षा में कुल तीन सेक्शन शामिल थे. भाषा, डोमेन (Domain) और सामान्य परीक्षा। भाषा में दो सेक्शन थे,1A और 1B।
सीयूईटी यूजी (CUET -UG 2024) रिजल्ट कब तक जारी हो सकता है
CUET-UG 2024 परीक्षा 15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। यह पहली बार था जब परीक्षा हाइब्रिड मोड(Hybrid mode) सीबीटी और पेन और पेपर में हुई थी। दिल्ली, लखनउ, कानपुर समेत कुछ केंद्रों पर 29 मई को परीक्षा हुई थी। NTA की सूचना के अनुसार CUET UG 2024 रिजल्ट की डेट 30 जून तक आनी थी। ऐसा बताया जा रहा है कि ये रिजल्ट इस महीने एक हफ्ते के अंदर यानी 10 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल 13 लाख से अधिक कैंडिडेट्स (Candidates) को रिजल्ट का इंतजार है।
क्यों हो रही रिजल्ट जारी करने में देरी
CUET-UG 2024 का रिजल्ट जारी करने में हो रहे विलंब के पीछे परीक्षा आयोजित करने वाली ने शहर टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का पेपर लीक को लेकर विवादों में आ जाना और इस वजह से शीर्ष प्रबंधन में हुई उठापटक को माना जा रहा है।
कैसे चेक किया जाएगा रिजल्ट
CUET UG Result 2024 LINK
ये भी पढ़ें:- Paper Leak से परेशान NTA, सरकार ने किया 7 सदस्यीय समिति का गठन