CUET UG 2024 का रिजल्ट जानें कब तक होगा जारी

CUET UG 2024: परीक्षा में शामिल 13 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को रिजल्ट का इंतजार है। यूजीसी(UGC) ने सोमवार को कहा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Test Agency) कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के रिजल्ट घोषित करने पर काम कर रही है और तारीख जल्द ही बताई जाएगी।

Cuet ug का रिजल्ट जल्द होगा जारी
Written By : आकृति पाण्डेय | Updated on: July 3, 2024 10:00 am

परीक्षा के आयोजन के बाद नतीजे एक माह में यानी 30 जून तक घोषित किए जाने थे। हालांकि,  इस परिणाम के अब तक नहीं आने से इस परीक्षा में शामिल हुए 13 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार और बढ़ गया है। कालेजों में दाखिला इस एग्जाम में मिले नंबरों के आधार पर ही मिलेगा। सीयूईटी यूजी (CUET-UG) ने अब तक इसके   प्रोविजनल आंसर की (Provisional Answer Key) भी नहीं जारी किया है। अब उम्मीद की जा रही है कि दो तीन दिनों में इसे जारी किया जाएगा। 2024 परीक्षा में कुल तीन सेक्शन शामिल थे. भाषा, डोमेन (Domain) और सामान्य परीक्षा। भाषा में दो सेक्शन थे,1A और 1B।

सीयूईटी यूजी (CUET -UG 2024) रिजल्ट कब तक जारी हो सकता है

CUET-UG 2024 परीक्षा  15, 16, 17, 18, 21, 22, 24 और 29 मई, 2024 को आयोजित की गई थी। यह पहली बार था जब परीक्षा हाइब्रिड मोड(Hybrid mode) सीबीटी और पेन और पेपर में हुई थी। दिल्ली, लखनउ, कानपुर समेत कुछ केंद्रों पर 29 मई को परीक्षा हुई थी। NTA की सूचना  के अनुसार CUET UG 2024 रिजल्ट की डेट 30 जून तक आनी थी। ऐसा बताया जा  रहा है कि ये रिजल्ट इस महीने एक हफ्ते के अंदर यानी  10 जुलाई तक जारी कर दिया जाएगा। परीक्षा में शामिल 13 लाख से अधिक कैंडिडेट्स (Candidates) को रिजल्ट का इंतजार है।

क्यों हो रही रिजल्ट जारी करने में देरी

CUET-UG 2024 का रिजल्ट जारी करने में हो रहे विलंब के पीछे परीक्षा आयोजित करने वाली ने शहर टेस्टिंग एजेंसी (NTA) का पेपर लीक को लेकर विवादों में आ जाना और इस वजह से शीर्ष प्रबंधन में हुई उठापटक को माना जा रहा है।

 

कैसे चेक किया जाएगा रिजल्ट

  • exams.nta.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज(Homepage) पर जाकर CUET UG Result 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर(Registration) व पासवर्ड(Password) दर्ज करें।
  • रिजल्ट आपके स्क्रीन(Screen) पर आ जाएगा।
  • नीचे डाउनलोड(Download) पर क्लिक करे।

CUET UG Result 2024 LINK

cuet.nta.nic.in 2024

exam.nta.ac.in.cuet

ये भी पढ़ें:- Paper Leak से परेशान NTA, सरकार ने किया 7 सदस्यीय समिति का गठन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *