दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, ये है वजह

अंतरिम जमानत पर चल रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर गुहार लगाने सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। उन्होंने अंतरिम जमानत की अवधि सात दिन और बढ़ाने की मांग की है।

सुप्रीम कोर्ट से केजरीवाल ने फिर लगाई गुहार
Written By : संतोष कुमार | Updated on: May 27, 2024 1:07 pm

सात दिन अंतरिम जमानत बढ़ाने की मांग

दिल्ली में कथित शराब घोटाले में अंतरिम जमानत पर चल रहे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं। अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से स्वास्थ्य के आधार पर अंतरिम जमानत को सात दिन और बढ़ाने की मांग  की है। केजरीवाल की याचिका के मुताबिक, उनका वजन सात किलोग्राम कम हो गया है। उन्हें कुछ मेडिकल टेस्ट कराने हैं, इसलिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से सात दिन और अंतरिम जमानत अवधि बढ़ाने की मांग सुप्रीम कोर्ट से की है। केजरीवाल की अंतरिम जमानत एक जून को खत्म हो रही है।

चुनाव परिणाम के केजरीवाल रहना चाहते हैं बाहर

उल्लेखनीय है कि पूरे देश में सातवें चरण के तहत एक जून को मतदान होना है और इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद 4 जून को मतगणना होनी है और परिणाम  घोषित होंगे। केजरीवाल को यदि एक हफ्ते की जमानत अवधि  बढ़ जाती है तो ये  चुनाव परिणाम देखकर पार्टी की आगे की रणनीति बनाने का काम करेंगे। उल्लेखनीय है कि भाजपा के नेतृत्व वाले राजग गठबंधन के मुकाबले में कांग्रेस के नेतृत्व में गठित इंडिया में केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी शामिल है और दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ सबने मिलकर साझा उम्मीदवार खड़ा कर रखा है।

केजरीवाल को दो जून को करना होगा सरेंडर

अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत एक जून को खत्म हो रही है. उन्हें दो जून को सरेंडर करना होगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 10 मई को चुनाव प्रचार के लिए कई शर्तों के साथ 21 दिन की अंतरिम जमानत दी थी. 51 दिन तक जेल में रहने के बाद अरविंद केजरीवाल जेल से बाहर निकले. जेल से बाहर निकलने के साथ ही उन्होंने चुनाव प्रचार शुरू किया. लोकसभा के सातवें चरण का चुनाव 1 जून को है. 4 जून को वोटों की गिनती है.

21 मार्च को हुई थी केजरीवाल की गिरफ्तारी

दिल्ली की कथित आबकारी नीति में घोटाले के आरोप ने ED की टीम ने पूछताछ के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. उसके बाद से केजरीवाल ED की हिरासत में थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *