Delhi Premier League : दिल्ली प्रीमियर लीग T20 में रोज उभरते हुए भारतीय क्रिकेटर्स नए रिकॉर्ड बना रहे हैं। साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ (South Delhi Starz) और नार्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स (North Delhi Strikers) के बीच हुए मुकाबले में T20 में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड बना। आयुष बडोनी (Ayush Badoni) और प्रियांश आर्य (Priyansh Arya) ने आतिशी शतकों का रिकॉर्ड बनाया। साथ ही प्रियांश ने एक ओवर में छह सिक्सर लगाकर वन ओवर-सिक्स सिक्सर क्लब में एंट्री कर ली है।
टी20 का सबसे बड़ा स्कोर
Delhi Premier League में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ और नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के बीच खेले गए इस मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ ने 20 ओवर में 308/5 का आश्चर्यजनक स्कोर खड़ा किया। यह T20 क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। हालांकि, इस स्कोर को ऑफिशियली मान्यता नहीं दी गई है।
अभी तक आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 287/3 का स्कोर बनाया था, जो T20 मैचों में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। जबकि T20 इंटरनेशनल मैचों में नेपाल के पास सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड है। नेपाल ने मंगोलिया के खिलाफ 314/3 का रिकॉर्ड बनाया था।
6️⃣ 𝐒𝐈𝐗𝐄𝐒 𝐢𝐧 𝐚𝐧 𝐨𝐯𝐞𝐫 🤩
There’s nothing Priyansh Arya can’t do 🔥#AdaniDPLT20 #AdaniDelhiPremierLeagueT20 #DilliKiDahaad | @JioCinema @Sports18 pic.twitter.com/lr7YloC58D
— Delhi Premier League T20 (@DelhiPLT20) August 31, 2024
आयुष और प्रियांश का आतिशी शतक
Delhi Premier League में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज़ के बल्लेबाज आयुष बडोनी और प्रियांश आर्य ने आतिशी शतक लगाए। आयुष महज 55 गेंदों में 165 बनाकर नाबाद रहे। उनका स्ट्राइक रेट 300 रहा। आयुष ने 8 चौके और 10 छक्के मारे।प्रियांश आर्य ने 50 गेंदों में नाबाद 120 रन बनाए। प्रियांश का स्ट्राइक रेट 240 था। उन्होंने 10 चौकों और 10 छक्कों की मदद से यह स्कोर खड़ा किया।
वन ओवर-सिक्स सिक्सर क्लब में शामिल प्रियांश
इस मुकाबले के दौरान प्रियांश आर्य ने एक ओवर में छह सिक्सर लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया। प्रियांश ने 12वें ओवर में छह सिक्सर मारकर एक ही ओवर में 36 रन बटोर लिए। पहली दो गेंदों पर उन्होंने लॉन्ग-ऑन पर दो सिक्सर मारे फिर अगली दो गेंदों पर लॉन्ग-ऑफ पर दो चौके और 1 छक्का मारा। इसके बाद फिर से लॉन्ग-ऑन और लॉन्ग-ऑफ पर दो सिक्सर लगाकर एक ओवर में छह छक्कों का रिकॉर्ड बनाया। घरेलू T20 मैचों में एक ओवर में छह छक्के पोलार्ड और दीपेंद्र सिंह ऐरी (दो बार) यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें: महिला सुरक्षा पर कई कड़े कानून बने…., PM Modi ने जजों के सम्मेलन में कहा